भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला में स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरे मैच भी शतक जमाया। सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी स्मिथ टी-20 मोड में नजर आए। उन्होंने पहले मैच के बाद दूसरे में भी सिर्फ 62 गेंद में ही शतक जड़ दिया। यही कारण था कि निर्धारित 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 389/4 का स्कोर खड़ा किया और भारत को 338/9 पर रोकते हुए 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त ले ली।