भारत की तरफ से अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। लेकिन उनसे पहले दुनिया के 20 गेंदबाज भी यह कारनामा कर चुके हैं। यही नहीं श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने तो 1000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए। फिलहाल हम बात करने जा रहे हैं, सबसे तेज 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट के आंकड़े को छूने वाले गेंदबाजों के बारे में।