भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहां वो रोहित शर्मा और इशांत शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों की चोट को लेकर असमंजस की स्थिति में है। बोर्ड, कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री के बीच भी इसे लेकर संवाद की कमी दिख रही है, जिसकी वजह से इसपर लगातार चर्चा हो रही है। इसके अलावा चार टेस्ट मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में कप्तान कोहली का पितृत्व अवकाश के लिए भारत लौटने का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
विराट और अनुष्का के घर नया मेहमान आने वाला है जिसके लिए खुद विराट ने पितृत्व अवकाश की मांग की थी जिसे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई। विराट की गैरमौजूदगी की वजह से वनडे और टेस्ट टीम में बदलाव करने पड़े। इस उथल-पुथल को देखकर कई दिग्गजों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। इसमें पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम भी काफी चर्चाओं में रहा है।
विराट और अनुष्का के घर नया मेहमान आने वाला है जिसके लिए खुद विराट ने पितृत्व अवकाश की मांग की थी जिसे बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई। विराट की गैरमौजूदगी की वजह से वनडे और टेस्ट टीम में बदलाव करने पड़े। इस उथल-पुथल को देखकर कई दिग्गजों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। इसमें पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम भी काफी चर्चाओं में रहा है।