टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने और उनके खिलाड़ियों को आउट करने में लगातार फेल हो रहा है। यही कारण है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैच की वन-डे सीरीज गंवा दी। दरअसल, भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी विकेटों के लिए तरस रहे हैं। यही कारण है कि दूसरी टीमों के बल्लेबाज भारत के खिलाफ जमकर रन बटोर रहे हैं और रनों का अंबार लगा रहे हैं। टीम के गेंदबाजों का यह खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी जारी रहा और टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।