भारत ने सबसे बड़ा रन चेज 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में 406 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इस दौरान भारतीय टीम ने 147 ओवर की बल्लेबाजी की थी। इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 228 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम ने आखिरी पारी में सुनील गावस्कर (102) और गुंडप्पा विश्वनाथ (112) रन की शतकीय पारी और मोहिंदर अमरनाथ के 85 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज के 405 रन के विशाल लक्ष्य को अपने नाम किया था।