पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पिछले तीन मैचों में 18 रन ही बना पाए थे। मुकाबला स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से था। कोहली (नाबाद 72) ने शानदार पारी से फॉर्म में भी वापसी की और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में भी उपयोगी भूमिका निभाई। युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (63) और मैन ऑफ द मैच स्पिनर युजवेंद्र चहल (3/24) की भी टीम शुक्रगुजार होगी।
चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम 6 विकेट पर 154 रन ही बना पाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने फिंच (10) का विकेट जल्द गंवा दिया था लेकिन विराट और देवदत्त ने 99 रन की अहम साझेदारी की। कोहली ने 53 रन की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। यह आरसीबी की चार मैचों में तीसरी जीत है और इसके साथ ही टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। पडिक्कल ने फिर प्रभावशाली खेल दिखाया। उनकी 45 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था। उनका यह चार मैचों में तीसरा अर्द्धशतक है। देवदत्त 16वें ओवर में आउट हुए थे तब आरसीबी को 31 रन की जरूरत थी। विराट और एबी डीविलियर्स (12*) ने पांच गेंद पहले जीत दिला दी। शुरुआत में कोहली ने एक-दो रन लेकर सधी शुरुआत की लेकिन लय में आने के बाद अपने पसंदीदा शॉटों का प्रदर्शन किया।
चहल की फिरकी का चला जादू
चहल की फिरकी के आगे राजस्थान बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। चहल के कुल आठ विकेट हो गए हैं और वह पंजाब के मोहम्मद शमी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं। राजस्थान की ओर से कप्तान स्मिथ (05), संजू सैमसन (04) और जोस बटलर (22) बड़ी पारी नहीं खेल सके। महीपाल लोमरोर ने 47 रन बनाए। राजस्थान ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे और दस ओवरों में उसका स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था। सैमसन, उथप्पा (17) और लोमरोर तीनों चहल का शिकार बने। सैमसन का तो चहल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका था। नवदीप सैनी की बीमर को छाती पर झेलने वाले तेवतिया ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पिछले तीन मैचों में 18 रन ही बना पाए थे। मुकाबला स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से था। कोहली (नाबाद 72) ने शानदार पारी से फॉर्म में भी वापसी की और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में भी उपयोगी भूमिका निभाई। युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (63) और मैन ऑफ द मैच स्पिनर युजवेंद्र चहल (3/24) की भी टीम शुक्रगुजार होगी।
चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम 6 विकेट पर 154 रन ही बना पाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने फिंच (10) का विकेट जल्द गंवा दिया था लेकिन विराट और देवदत्त ने 99 रन की अहम साझेदारी की। कोहली ने 53 रन की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। यह आरसीबी की चार मैचों में तीसरी जीत है और इसके साथ ही टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। पडिक्कल ने फिर प्रभावशाली खेल दिखाया। उनकी 45 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था। उनका यह चार मैचों में तीसरा अर्द्धशतक है। देवदत्त 16वें ओवर में आउट हुए थे तब आरसीबी को 31 रन की जरूरत थी। विराट और एबी डीविलियर्स (12*) ने पांच गेंद पहले जीत दिला दी। शुरुआत में कोहली ने एक-दो रन लेकर सधी शुरुआत की लेकिन लय में आने के बाद अपने पसंदीदा शॉटों का प्रदर्शन किया।
चहल की फिरकी का चला जादू
चहल की फिरकी के आगे राजस्थान बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। चहल के कुल आठ विकेट हो गए हैं और वह पंजाब के मोहम्मद शमी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं। राजस्थान की ओर से कप्तान स्मिथ (05), संजू सैमसन (04) और जोस बटलर (22) बड़ी पारी नहीं खेल सके। महीपाल लोमरोर ने 47 रन बनाए। राजस्थान ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे और दस ओवरों में उसका स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था। सैमसन, उथप्पा (17) और लोमरोर तीनों चहल का शिकार बने। सैमसन का तो चहल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका था। नवदीप सैनी की बीमर को छाती पर झेलने वाले तेवतिया ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाए।