मनीष पांडेय (83*) और विजय शंकर (52*) की जोड़ी ने गुरुवार को आईपीएल में इतिहास रच दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 24वीं 100+ साझेदारी है। 2013 में आईपीएल में एंट्री करने के बाद से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अबतक सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों ने ही शतकीय साझेदारी की थी। पहली बार दो भारतीय इस मुकाम तक पहुंचे।
Half-centuries from @vijayshankar260 (52*) & @im_manishpandey (83*) guide @SunRisers to an 8-wicket win over #RR#Dream11IPL pic.twitter.com/2hQSA2ZM2W
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020