पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर और कप्तान बाबर आजम को यौन शोषण मामले में बड़ी राहत मिली है। उनपर जिस महिला द्वारा यह आरोप लगाए गए थे, उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है और आरोपों को गलत बताया है। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को ही लाहौर की एक अदालत ने यौन शोषण की शिकायत पर बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।