न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Fri, 27 Nov 2020 06:25 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड के निदेशक प्रो. श्याम लाल सोनी (63) का एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से वे 18 नवंबर से एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। एनआईटी के कुलसचिव डा. पीएम काला ने उनके निधन की पुष्टि की है।
प्रो. सोनी ने सात नवंबर 2017 को एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल के निदेशक का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। 37 साल तक अध्यापन कर चुके प्रो. सोनी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 110 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। उनके नाम तीन पेटेंट भी हैं।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus in Uttarakhand : एम्स में भी राज्यपाल बेबीरानी मौर्य की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मूलरूप से जयपुर निवासी प्रो. सोनी अगस्त 2018 में कैंसर से ग्रस्त हो गए थे। इलाज के बाद वे कैंसर जैसी बीमारी को हराकर काम पर लौटे थे। इस बीच वे एनआईटी के सेटेलाइट कैंपस से कामकाज देखते रहे। लेकिन इसी साल अगस्त महीने से श्रीनगर में बैठने लगे।
18 नवंबर की रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जांच में वे कोरोना संक्रमित निकले। उपचार के दौरान उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। प्रो. सोनी की एनआईटी उत्तराखंड का स्थायी परिसर बनाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई। वे अकसर कहा करते थे कि अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले सुमाड़ी में परिसर बनाकर जाएंगे।
चमोली जिले के तीन विद्यालयों में एक-एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर विद्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, ग्वाड़ देवलधार और साबरीसैंण में छात्रों के सैंपल लिए गए थे। तीनों विद्यालयों में एक-एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद विद्यालयों को बंद करवा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) आशुतोष भंडारी ने बताया कि छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर विद्यालयों को तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। विद्यालय परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही विद्यालयों का संचालन शुरू किया जाएगा।
एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड के निदेशक प्रो. श्याम लाल सोनी (63) का एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से वे 18 नवंबर से एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। एनआईटी के कुलसचिव डा. पीएम काला ने उनके निधन की पुष्टि की है।
प्रो. सोनी ने सात नवंबर 2017 को एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल के निदेशक का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। 37 साल तक अध्यापन कर चुके प्रो. सोनी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 110 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। उनके नाम तीन पेटेंट भी हैं।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus in Uttarakhand : एम्स में भी राज्यपाल बेबीरानी मौर्य की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मूलरूप से जयपुर निवासी प्रो. सोनी अगस्त 2018 में कैंसर से ग्रस्त हो गए थे। इलाज के बाद वे कैंसर जैसी बीमारी को हराकर काम पर लौटे थे। इस बीच वे एनआईटी के सेटेलाइट कैंपस से कामकाज देखते रहे। लेकिन इसी साल अगस्त महीने से श्रीनगर में बैठने लगे।
18 नवंबर की रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जांच में वे कोरोना संक्रमित निकले। उपचार के दौरान उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। प्रो. सोनी की एनआईटी उत्तराखंड का स्थायी परिसर बनाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई। वे अकसर कहा करते थे कि अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले सुमाड़ी में परिसर बनाकर जाएंगे।
चमोली में तीन दिनों के लिए स्कूलों का संचालन किया बंद
चमोली जिले के तीन विद्यालयों में एक-एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर विद्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, ग्वाड़ देवलधार और साबरीसैंण में छात्रों के सैंपल लिए गए थे। तीनों विद्यालयों में एक-एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद विद्यालयों को बंद करवा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) आशुतोष भंडारी ने बताया कि छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर विद्यालयों को तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। विद्यालय परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही विद्यालयों का संचालन शुरू किया जाएगा।