न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 25 Nov 2020 11:50 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सितंबर 2019 में देहरादून के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत मामले में पुलिस ने शराब के नमूने आईआईटी रुड़की को जांच के लिए भेजे थे। इसमें यह जांच करने को कहा गया था, कि शराब जहरीली थी या नहीं और इससे मौत हो सकती है या नहीं। लेकिन अभी तक आईआईटी रुड़की ने इसकी उचित जांच रिपोर्ट नहीं भेजी है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने रिपोर्ट न भेजे जाने पर खेद व्यक्त करते हुए निदेशक आईआईटी रुड़की को रिमाइंडर भेजा है। डीआईजी ने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट उचित तरीके से नहीं आई तो जांच के लिए जो धनराशि आईआईटी रुड़की को दी गई थी, उसे वापस मांगा जाएगा।
विदित है कि सितंबर 2019 में शहर कोतवाली के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह से शराब के नमूने लेकर आईआईटी रुड़की को भेजे थे। पुलिस ने जांच के बाद आईआईटी रुड़की को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। इसके लिए बाकायदा उन्हें धनराशि भी दी गई थी, लेकिन जो जांच रिपोर्ट आई, वह गोलमोल थी।
इसके वापस भेज दिया गया था। बुधवार को इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा की। कहा कि जो रिपोर्ट पुलिस चाहती है, उसका जबाब अभी तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने इस पर खेद व्यक्त करते हुए निदेशक आईआईटी रुड़की को रिमाइंडर पत्र भेजकर पुलिस के सवालों के अनुरूप जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। कहा कि अगर अपेक्षानुरूप जांच रिपोर्ट नहीं आती तो जांच के लिए दी गई धनराशि वापस मांगी जाएगी।
सार
- सितंबर 2019 में पथरिया पीर इलाके में शराब पीने से हुई थी छह लोगों की मौत
- पुलिस ने जांच के लिए आईआईटी रुड़की भेजे थे शराब के नमूने, नहीं मिली उचित रिपोर्ट
विस्तार
सितंबर 2019 में देहरादून के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत मामले में पुलिस ने शराब के नमूने आईआईटी रुड़की को जांच के लिए भेजे थे। इसमें यह जांच करने को कहा गया था, कि शराब जहरीली थी या नहीं और इससे मौत हो सकती है या नहीं। लेकिन अभी तक आईआईटी रुड़की ने इसकी उचित जांच रिपोर्ट नहीं भेजी है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने रिपोर्ट न भेजे जाने पर खेद व्यक्त करते हुए निदेशक आईआईटी रुड़की को रिमाइंडर भेजा है। डीआईजी ने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट उचित तरीके से नहीं आई तो जांच के लिए जो धनराशि आईआईटी रुड़की को दी गई थी, उसे वापस मांगा जाएगा।
विदित है कि सितंबर 2019 में शहर कोतवाली के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह से शराब के नमूने लेकर आईआईटी रुड़की को भेजे थे। पुलिस ने जांच के बाद आईआईटी रुड़की को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। इसके लिए बाकायदा उन्हें धनराशि भी दी गई थी, लेकिन जो जांच रिपोर्ट आई, वह गोलमोल थी।
इसके वापस भेज दिया गया था। बुधवार को इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा की। कहा कि जो रिपोर्ट पुलिस चाहती है, उसका जबाब अभी तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने इस पर खेद व्यक्त करते हुए निदेशक आईआईटी रुड़की को रिमाइंडर पत्र भेजकर पुलिस के सवालों के अनुरूप जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। कहा कि अगर अपेक्षानुरूप जांच रिपोर्ट नहीं आती तो जांच के लिए दी गई धनराशि वापस मांगी जाएगी।