न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुद्रपुर
Updated Sun, 19 Jan 2020 10:57 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेजों पर शिक्षक बने ऊधमसिंह नगर के तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिन शिक्षकों ने यह फर्जीवाड़ा किया है वे एसआईटी की जांच शुरू होने से पहले ही भूमिगत हो गए हैं। विभागीय जांच में भी इन शिक्षकों द्वारा दस्तावेजों में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
ऊधमसिंह नगर में बाजपुर समेत दो अन्य विद्यालयों में तैनात तीन युवकों ने सरकार के मानकों को ताख पर रखकर नौकरी हासिल की थी। तीनों शिक्षकों ने दूसरे के दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी हासिल की है। इसमें विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है।
एसआईटी सूत्रों के अनुसार जिले के इन आरोपित शिक्षकों को दस्तावेजों के साथ तलब किया था लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंच पाए। इस संबंध में संबंधित स्कूलों से पता किया तो मालूम हुआ कि शिक्षक लंबे समय से अपने-अपने स्कूलों से नदारद हैं। एसआईटी अधिकारियों ने लापता शिक्षकों की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दे दी है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। इनके द्वारा दूसरों के दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने की मामला सामने आया है। एसआईटी की जांच के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।
-आरसी आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी, यूएस नगर
सार
- एसआईटी के शिकंजे में आने से पहले ही तीनों भूमिगत
विस्तार
उत्तराखंड में फर्जी दस्तावेजों पर शिक्षक बने ऊधमसिंह नगर के तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिन शिक्षकों ने यह फर्जीवाड़ा किया है वे एसआईटी की जांच शुरू होने से पहले ही भूमिगत हो गए हैं। विभागीय जांच में भी इन शिक्षकों द्वारा दस्तावेजों में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
ऊधमसिंह नगर में बाजपुर समेत दो अन्य विद्यालयों में तैनात तीन युवकों ने सरकार के मानकों को ताख पर रखकर नौकरी हासिल की थी। तीनों शिक्षकों ने दूसरे के दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी हासिल की है। इसमें विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है।
एसआईटी सूत्रों के अनुसार जिले के इन आरोपित शिक्षकों को दस्तावेजों के साथ तलब किया था लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंच पाए। इस संबंध में संबंधित स्कूलों से पता किया तो मालूम हुआ कि शिक्षक लंबे समय से अपने-अपने स्कूलों से नदारद हैं। एसआईटी अधिकारियों ने लापता शिक्षकों की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दे दी है ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। इनके द्वारा दूसरों के दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने की मामला सामने आया है। एसआईटी की जांच के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।
-आरसी आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी, यूएस नगर