पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तराखंड के बाजपुर में शादी समारोह में बुधवार देर रात हुए विवाद के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने 13 राउंड जबकि पुलिस ने बचाव में तीन राउंड फायर किए।
इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी दो नाली बंदूक, 32 बोर का रिवाल्वर और 32 बोर के सात कारतूस, 12 बोर के 6 कारतूस, सात खोखे 32 बोर और 6 खोखे 12 बोर के बरामद किए हैं।
बृहस्पतिवार को कोतवाली में एएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि बुधवार रात हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित एक मैरिज हाल में गांव मुंडिया कला निवासी एक व्यक्ति की बेटी का शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया।
केलाखेड़ा निवासी पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख संजीव पाठक ने कोतवाली में गांव मुंडिया मनी निवासी विशाल शर्मा आदि पर मारपीट और फायरिंग की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी समेत अन्य पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। एएसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे प्रभारी कोतवाल/आईपीएस सर्वेश कुमार पंवार टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव मुंडिया मनी स्थित फार्म हाउस पहुंचे।
पुलिस ने आवाज लगाते हुए गेट खोलने को कहा तो आरोपियों ने लाइसेंसी हथियारों से ताबड़तोड़ 13 राउंड फायर झोंके दिए। पुलिस टीम ने किसी तरह जान बचाकर तत्काल चौकियों से पुलिस बल बुलाकर आरोपियों की घेराबंदी कर अनिल शर्मा, उसके बेटे विशाल शर्मा, तुषार शर्मा निवासी गांव मुंडिया मनी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के हवाई फायरिंग के दौरान बचाव में पुलिस कर्मियों ने फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन सरकारी राइफल धोखा दे गई। इसके बाद पुलिस ने एके- 47 से दो राउंड और सरकारी पिस्टल से एक राउंड हवाई फायरिंग की। सरकारी राइफल न चलने की पुलिस महकमे में खूब चर्चा है। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि सरकारी राइफल चलाने में दिक्कत आई, जिसे वापस किया जाएगा। कहा कि इसीलिए अधिकांश दबिशों के दौरान राइफल को ले जाना उचित नहीं समझते हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई अनिल जोशी, एसआई विपिन जोशी, प्रवीण सिंह, सुरेंद्र कोरंगा, बबलू गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, अरविंद चौधरी, विक्रांत सिंह, दर्शन सिंह, शंकर देवडी, सोनाली बोरा शामिल थे।
लाइसेंसों के निरस्तीकरण की होगी कार्रवाई
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए संस्तुति रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।
उत्तराखंड के बाजपुर में शादी समारोह में बुधवार देर रात हुए विवाद के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने 13 राउंड जबकि पुलिस ने बचाव में तीन राउंड फायर किए।
इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी दो नाली बंदूक, 32 बोर का रिवाल्वर और 32 बोर के सात कारतूस, 12 बोर के 6 कारतूस, सात खोखे 32 बोर और 6 खोखे 12 बोर के बरामद किए हैं।
बृहस्पतिवार को कोतवाली में एएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि बुधवार रात हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित एक मैरिज हाल में गांव मुंडिया कला निवासी एक व्यक्ति की बेटी का शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया।
केलाखेड़ा निवासी पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख संजीव पाठक ने कोतवाली में गांव मुंडिया मनी निवासी विशाल शर्मा आदि पर मारपीट और फायरिंग की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी समेत अन्य पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। एएसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे प्रभारी कोतवाल/आईपीएस सर्वेश कुमार पंवार टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव मुंडिया मनी स्थित फार्म हाउस पहुंचे।
पुलिस ने आवाज लगाते हुए गेट खोलने को कहा तो आरोपियों ने लाइसेंसी हथियारों से ताबड़तोड़ 13 राउंड फायर झोंके दिए। पुलिस टीम ने किसी तरह जान बचाकर तत्काल चौकियों से पुलिस बल बुलाकर आरोपियों की घेराबंदी कर अनिल शर्मा, उसके बेटे विशाल शर्मा, तुषार शर्मा निवासी गांव मुंडिया मनी को गिरफ्तार कर लिया।
सरकारी राइफल ने दिया धोखा तो एके-47 से किया फायर
आरोपियों के हवाई फायरिंग के दौरान बचाव में पुलिस कर्मियों ने फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन सरकारी राइफल धोखा दे गई। इसके बाद पुलिस ने एके- 47 से दो राउंड और सरकारी पिस्टल से एक राउंड हवाई फायरिंग की। सरकारी राइफल न चलने की पुलिस महकमे में खूब चर्चा है। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि सरकारी राइफल चलाने में दिक्कत आई, जिसे वापस किया जाएगा। कहा कि इसीलिए अधिकांश दबिशों के दौरान राइफल को ले जाना उचित नहीं समझते हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई अनिल जोशी, एसआई विपिन जोशी, प्रवीण सिंह, सुरेंद्र कोरंगा, बबलू गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, अरविंद चौधरी, विक्रांत सिंह, दर्शन सिंह, शंकर देवडी, सोनाली बोरा शामिल थे।
लाइसेंसों के निरस्तीकरण की होगी कार्रवाई
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए संस्तुति रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।