पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गौतमबुद्धनगर से बसपा के सांसद और हाल ही में सपा शामिल हुए सुरेंद्र नागर की दूध फैक्ट्री पारस का पनीर भी फेल हो गया है। होली पर लिया गया नमूना प्रदेश सरकार की परीक्षण लैब में मानकों पर खरा नहीं उतरा।
रिपोर्ट बताती है कि पनीर मिल्क पाउडर से बना था, इसमें फैट नहीं थी। पिछले सप्ताह ही सांसद की डेयरी का दूध भी परीक्षण में फेल हो चुका है।
बसपा सांसद सुरेंद्र नागर की साहिबाबाद और गुलावठी में दूध फैक्ट्रियां हैं। पारस नाम से इनके उत्पाद देश भर में बेचे जाते हैं। दूध की परीक्षण रिपोर्ट पिछले सप्ताह फेल आई थी। मंगलवार को पनीर की नमूना रिपोर्ट भी अधिकारियों को प्राप्त हो गई।
पारस कंपनी का पनीर राज्य परीक्षण प्रयोगशाला ने खाने योग्य नहीं पाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पनीर को या तो मिल्क पाउडर से या फिर अधोमानक दूध से तैयार किया जा रहा था।
डीओ विनीत सिंह ने बताया कि दूध के बाद अब पनीर का नमूना फेल हो गया है। यह खाने योग्य नहीं है। कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रबंधन चाहे देशभर में कहीं पर भी दोबारा परीक्षण करा सकता है। कंपनी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया जाएगा।
गौतमबुद्धनगर से बसपा के सांसद और हाल ही में सपा शामिल हुए सुरेंद्र नागर की दूध फैक्ट्री पारस का पनीर भी फेल हो गया है। होली पर लिया गया नमूना प्रदेश सरकार की परीक्षण लैब में मानकों पर खरा नहीं उतरा।
रिपोर्ट बताती है कि पनीर मिल्क पाउडर से बना था, इसमें फैट नहीं थी। पिछले सप्ताह ही सांसद की डेयरी का दूध भी परीक्षण में फेल हो चुका है।
बसपा सांसद सुरेंद्र नागर की साहिबाबाद और गुलावठी में दूध फैक्ट्रियां हैं। पारस नाम से इनके उत्पाद देश भर में बेचे जाते हैं। दूध की परीक्षण रिपोर्ट पिछले सप्ताह फेल आई थी। मंगलवार को पनीर की नमूना रिपोर्ट भी अधिकारियों को प्राप्त हो गई।
पारस कंपनी का पनीर राज्य परीक्षण प्रयोगशाला ने खाने योग्य नहीं पाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पनीर को या तो मिल्क पाउडर से या फिर अधोमानक दूध से तैयार किया जा रहा था।
डीओ विनीत सिंह ने बताया कि दूध के बाद अब पनीर का नमूना फेल हो गया है। यह खाने योग्य नहीं है। कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रबंधन चाहे देशभर में कहीं पर भी दोबारा परीक्षण करा सकता है। कंपनी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया जाएगा।