पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मधुवनी, बिहार के प्रमोद राउत की कोरोना महामारी के कारण नौकरी चली गई तो वह सीसीटीवी सिस्टम खासकर डीवीआर चुराने लगा। वह कंपनी कर्मचारी बनकर सरकारी सीसीटीवी सिस्टम चुराता था। पुलिस ने प्रमोद राउत की निशानदेही पर उससे चोरी के डीवीआर खरीदने वाले नेहरू प्लेस के दुकानदार परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन डीवीआर बरामद किए गए हैं। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार बी-5 सेक्टर-7 नोएडा स्थित वनटेज इंटेग्रेटेड सिक्यूरिटी सॉल्यूशन कंपनी में काम करने वाले नवनीत सिंह ने अमर कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि अमर कॉलोनी में तीन जगह लगे सीसीटीवी कैमरों व उनके डीवीआर को किसी ने चुरा लिया है।
अमर कॉलोनी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्जकर थानाध्यक्ष दलीप कुमार की देखरेख में एएसआई मुकेश व रामपाल की टीम ने जांच शुरू की। इस टीम ने जांच करने के बाद डीवीआर चुराने वाले प्रमोद राउत(35) को गिरफ्तार कर लिया।
प्रमोद ने बताया कि पहले वह सीसीटीवी लगाने वाले रविन्द्र के साथ काम करता था। पिछले महीने उसकी नौकरी चली गई थी। जब उसके पास जीवनयापन का कोई साधन नहीं बचा तो वह डीवीआर चुराने लगा। वह डीवीआर की हार्डडिस्क निकालकर बेच देता था।
चोरी करते समय जब कोई उससे कुछ पूछता तो वह कहता था कि वह कंपनी की तरफ से है। वह चोरी के डीवीआर नेहरू प्लेस में दुकान चलाने वाले परवेज(28) को बेचता था। इंस्पेक्टर दलीप कुमार ने मूलरूप से गांव गेसूपुर मेरठ यूपी निवासी परवेज को नेहरू प्लेस से गिरफ्तार कर लिया। परवेज नेहरू प्लेस में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान लगाता था।
मधुवनी, बिहार के प्रमोद राउत की कोरोना महामारी के कारण नौकरी चली गई तो वह सीसीटीवी सिस्टम खासकर डीवीआर चुराने लगा। वह कंपनी कर्मचारी बनकर सरकारी सीसीटीवी सिस्टम चुराता था। पुलिस ने प्रमोद राउत की निशानदेही पर उससे चोरी के डीवीआर खरीदने वाले नेहरू प्लेस के दुकानदार परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन डीवीआर बरामद किए गए हैं। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार बी-5 सेक्टर-7 नोएडा स्थित वनटेज इंटेग्रेटेड सिक्यूरिटी सॉल्यूशन कंपनी में काम करने वाले नवनीत सिंह ने अमर कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि अमर कॉलोनी में तीन जगह लगे सीसीटीवी कैमरों व उनके डीवीआर को किसी ने चुरा लिया है।
अमर कॉलोनी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्जकर थानाध्यक्ष दलीप कुमार की देखरेख में एएसआई मुकेश व रामपाल की टीम ने जांच शुरू की। इस टीम ने जांच करने के बाद डीवीआर चुराने वाले प्रमोद राउत(35) को गिरफ्तार कर लिया।
प्रमोद ने बताया कि पहले वह सीसीटीवी लगाने वाले रविन्द्र के साथ काम करता था। पिछले महीने उसकी नौकरी चली गई थी। जब उसके पास जीवनयापन का कोई साधन नहीं बचा तो वह डीवीआर चुराने लगा। वह डीवीआर की हार्डडिस्क निकालकर बेच देता था।
चोरी करते समय जब कोई उससे कुछ पूछता तो वह कहता था कि वह कंपनी की तरफ से है। वह चोरी के डीवीआर नेहरू प्लेस में दुकान चलाने वाले परवेज(28) को बेचता था। इंस्पेक्टर दलीप कुमार ने मूलरूप से गांव गेसूपुर मेरठ यूपी निवासी परवेज को नेहरू प्लेस से गिरफ्तार कर लिया। परवेज नेहरू प्लेस में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की दुकान लगाता था।