08:31 PM, 02-Dec-2020
सभी खाप किसानों के साथ हैं: नांदल खाप
हरियाणा के गांव बोहर, रोहतक में नांदल खाप द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मार्च निकाला गया। नांदल खाप के सचिव ने कहा कि हम इस किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं। सभी खाप किसानों के साथ हैं। किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं, हम उनके साथ ही बैठे हैं।