न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 May 2020 11:23 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस का इलाज नहीं है बस ये इसको फैलने से रोकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि कोरोना को एक भी केस भविष्य में फिर ना मिले।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी को बधाई देते हैं जिन्होंने समय रहते 24 मार्च को देश में लॉकडाउन की घोषणा की। इससे हमें अपनी तैयारी करने का वक्त मिल पाया। आज हम कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। हमारे देश में भी यह बाहर से ही आया। किसी भी व्यक्ति विशेष को इसका दोषी बताना गलत होगा।
धीरे-धीरे राज्यों में खोले जाएं लॉकडाउन
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से जंग के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वो अब अर्थव्यवस्था को खोलना शुरू करे। राज्यों से लॉकडाउन भी धीरे-धीरे खोलना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो रेड जोन है केवल उन इलाकों को बंद रखना चाहिए बाकी इलाकों को खोलना चाहिए।
दिल्ली का एक्शन प्लान
केजरीवाल ने कोरोना काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दिल्ली सरकार ने कोविड हेल्थ सेंटर बना लिए, पीपीई किट जमा कर लिए और टेस्ट किट का भी इंतजाम कर लिया है।
मरकज का भी जिक्र किया
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में केवल तीन कंटेनमेंट जोन में 60 फीसदी मौत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मरकज से कम से कम 3,200 लोगों को निकाला गया। इसमें से 1,100 लोग संक्रमित मिले और 700-800 विदेशों से आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि हमने 35 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारनटीन किया था। अगर हमने शुरुआती कदम न उठाए होते तो दिल्ली में कोरोना वायरस के 25 से 30 हजार मामले होते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस का इलाज नहीं है बस ये इसको फैलने से रोकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि कोरोना को एक भी केस भविष्य में फिर ना मिले।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी को बधाई देते हैं जिन्होंने समय रहते 24 मार्च को देश में लॉकडाउन की घोषणा की। इससे हमें अपनी तैयारी करने का वक्त मिल पाया। आज हम कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। हमारे देश में भी यह बाहर से ही आया। किसी भी व्यक्ति विशेष को इसका दोषी बताना गलत होगा।
धीरे-धीरे राज्यों में खोले जाएं लॉकडाउन
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से जंग के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वो अब अर्थव्यवस्था को खोलना शुरू करे। राज्यों से लॉकडाउन भी धीरे-धीरे खोलना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो रेड जोन है केवल उन इलाकों को बंद रखना चाहिए बाकी इलाकों को खोलना चाहिए।
दिल्ली का एक्शन प्लान
केजरीवाल ने कोरोना काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दिल्ली सरकार ने कोविड हेल्थ सेंटर बना लिए, पीपीई किट जमा कर लिए और टेस्ट किट का भी इंतजाम कर लिया है।
मरकज का भी जिक्र किया
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में केवल तीन कंटेनमेंट जोन में 60 फीसदी मौत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मरकज से कम से कम 3,200 लोगों को निकाला गया। इसमें से 1,100 लोग संक्रमित मिले और 700-800 विदेशों से आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि हमने 35 हजार से अधिक लोगों को होम क्वारनटीन किया था। अगर हमने शुरुआती कदम न उठाए होते तो दिल्ली में कोरोना वायरस के 25 से 30 हजार मामले होते।