दिवाली की तैयारियों से बाजार सज चुका है। चीनी सामान के बहिष्कार को देेखते हुए इस बार मेड इन जापान पैकिंग वाले सामान को बाजार में उतारा गया है। कई दुकानदारों ने चीन के बने सामान को ही मेड इन जापान की पैकिंग में भी बेचना शुरू कर दिया है। वहीं स्वदेशी का भी खुमार बाजार में छाया हुआ है। दुकानदारों ने मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक लाइट भी स्वदेशी के रूप में उतारी हैं, जो ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं।
एनआईटी एक नंबर मार्केट में जगमगाते दीये के साथ झालर व लड़ियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। इस बार बाजार में मेड इन इंडिया और जापानी इलेक्ट्रिक लड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है। दोनों ही उत्पाद चीन के बने सामान को हटाते हुए बाजार में उतारे गए हैं। इनकी कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। कीमत के मामले में भी दोनों लगभग एक पायदान पर हैं।
हालांकि ग्राहक मेड इन इंडिया की तर्ज पर ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में 30 रुपये से 850 रुपये तक की एलईडी लड़ियां मौजूद हैं। सबसे ज्यादा धूम इलेक्ट्रिक इंडियन लैंप, इलेक्ट्रिक बेल, इलेक्ट्रिक प्लांट, इलेक्ट्रिक स्टार्स की है।
दुकानदारों ने बताया कि कुछ साल से चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम विभिन्न माध्यमों से चलती आ रही है। इसके चलते स्वदेशी उत्पादों की बाजार में मांग बढ़ी है। बाजार में तेज लाइट से परहेज है तो रंग-बिरंगी लड़ियां भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं। आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियों से लेकर मिट्टी के छोटे-छोटे खिलौने भी बिक रहे हैं।
आकर्षक लाइटों से सजा बाजार
एक नंबर मार्केट में घर को सजाने के लिए बहुत कुछ है। इलेक्ट्रिक प्लांट्स लाइट्स भी खास है, जो मेड इन इंडिया होने के साथ किफायती भी हैं। इनकी कीमत 300 रुपये से 600 रुपये तक है। घरों के द्वार को सजाने के लिए आकर्षक लाइट युक्त तोरण, एलईडी शुभ-लाभ, जय माता दी लाइट्स मौजूद हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।
झालर की भरमार
बिजली की जगमगाती लड़ियां कई वैरायटी में मौजूद हैं। कहीं, बड़े बल्ब की लड़ियां तो कहीं छोटे-छोटे रंगीन बल्ब रोशनी बिखेर रहे हैं। एलईडी बल्ब लगी पाइप वाली झालर, फूल वाली लड़ियां और कंडीले वाली लड़ियां भी लोग खूब पसंद कर रहे है।
कोरोना का दिख रहा असर
कोरोना का असर दीपावली पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले साल के मुकाबले कम लोग ही बाजार में नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी दीपावली में कुछ दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में खरीदारों की संख्या बढ़ेगी।
सजावटी सामानों की कीमत
सिंपल एलईडी 30 - 150 रुपये
एलईडी लड़ी 50 - 600 रुपये
डबल एलईडी वायर 36 रुपये
फ्लोटिंग कैंडल 40 - 60 रुपये
इलेक्ट्रिक दीये 150 रुपये (20 पीस)
इलेक्ट्रिक मोमबत्ती 130 रुपये
इस दिवाली ग्राहक बाजार में आने के बजाए ऑनलाइन खरीदारी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। इसकी वजह बढ़ रहा कोरोना संक्रमण है, लोग बाजार आने से डर रहे हैं। - संदीप कुमार, दुकानदार
दुकानों में आने वाले ज्यादातर ग्राहक मेड इन इंडिया लाइट्स खरीद रहे हैं। अभी बाजार में कुछ खास भीड़ नहीं है, लेकिन जल्द ही ग्राहकों की भीड़ आने की उम्मीद है। - एस गेरा, दुकानदार
इस दिवाली पर केवल मेड इंडिया लाइट्स खरीदी हैं। कोशिश है कि घर में कोई भी चाइनीज उत्पाद न खरीद कर ले जाऊं। - दिनेश माटा, ग्राहक
बाजार में पहले की तरह ही सस्ते झालर मिल रहे हैं। चाइनीज झालर की लड़ी अब भी पहले की तरह 30 रुपये में ही मिल रही है। - राम नरेश, ग्राहक