बीकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ की गुरुवार को पुलिस रिमांड पूरी हो गई। पुलिस ने आरोपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेशी की। पुलिस ने तौसीफ के रिमांड की अवधि एक दिन बढ़ाने की मांग की, लेकिन न्यायालय ने सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। दो दिन की पुलिस रिमांड में तौसीफ ने कई खुलासे किए हैं और ये भी बताया कि बीते दो साल से वह निकिता से दूर जरूर था, वह उससे मिला भी नहीं था लेकिन उसके दिल में बेइज्जती की आग जलती रही थी, आगे पढ़ें पूरी खबर.....