10:20 PM, 26-Jan-2021
30 पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल
गणतंत्र दिवस के दौरान प्रस्तुति देने आए करीब 200 कलाकार दोपहर 12 बजे से शाम करीब 6.00 बजे तक लाल किले में प्रदर्शन के चलते फंसे रहे। छह बजे के बाद पुलिस ने इन्हें यहां से निकाला। डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि हमने इन कलाकारों को खाना दिया और दरियागंज मेस में शिफ्ट करा दिया है। दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया कि मोहन गार्डन थाने के एसएचओ समेत 30 पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हुए हैं।