12:06 AM, 28-Jan-2021
एफआईआर में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्का सदाना का नाम शामिल
गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्का सदाना का नाम भी शामिल है। बकौल दिल्ली पुलिस दीप घटनाक्रम में शामिल था।
यही नहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल सिंह को दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने एक पत्र लिखकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि ट्रैक्टर रैली के दौरान समझौता तोड़ने को लेकर क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने किसान नेता से तीन दिन में जवाब मांगा है। पुलिस ने संगठन के उन लोगों के नाम भी मांगे हैं जो हिंसक गतिविधियों में लिप्त थे।