कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बीते तीन माह से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से बंद चल रहे ये बॉर्डर गुरुवार को भी पूरी तरह बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने इन इलाकों के पास के रास्ते डायवर्ट किए गए हैं, जिसकी वजह से पीक आवर में कई रास्तों पर भारी जाम लग सकता है। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए ये खबर पढ़कर ही घर से निकलें।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से दिल्ली और गाजियाबाद के लोग भारी ट्रैफिक जाम का सामना करते हैं। यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की सभी छह लेन, एनएच-9 और एनएच-24 बंद है। इसलिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग जैसे आनंद विहार, सूर्या नगर, भोपरा, लोनी, कोंडली, चिल्ला, न्यू अशोक नगर, डीएनडी और कालिंदी कुंज मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि एनएच-24 पर गाजीपुर बॉर्डर होकर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला रास्ता खुला रखा गया है। अतः जो लोग आनंद विहार, सूर्या नगर और अप्सरा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर दायां टर्न लेकर एनएच-24 से सराय काले खां और रिंड रोड होते हुए साउथ और सेंट्रल दिल्ली की ओर जा सकते हैं।
इसके साथ ही लोग गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए ईडीएम फ्लाईओवर के नीचे से होकर पटपड़गंज औद्योगिक इलाके से होकर विकास मार्ग से जा सकते हैं। दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे पर किसी वाहन को जाने की इजाजत नहीं है, वहीं एनएच-9 पर सुबह और शाम पीक आवर के दौरान गाड़ियों को प्रवेश की इजाजत है।
गाजीपुर बॉर्डर से हटकर अगर सिंघु और टीकरी बॉर्डर की बात करें तो यहां सिंघु, टीकरी, सबोली और पियाऊ मनियारी बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं। वहीं झरोडा और औचंदी बॉर्डर सुबह और शाम पीक आवर के दौरान खुले रहते हैं। लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर भी खुले हैं। एनएच-44, जीटी करनाल रोड, आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होने से लोगों को इन रूट पर न जाने की सलाह दी गई है।