पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
युवा दिलों की धड़कन बन चुके मशहूर गायक अरमान मलिक जल्द ही एक खास गाना लेकर अपने चाहने वालों के बीच लौटने वाले हैं। ये गाना अरमान के करियर का पहला ऐसा गाना होगा जिसमें वह टूटे दिलों की बात करेंगे और प्यार के इस अनोखे एहसास को अपने सुरों से सजाएंगे। इस म्यूजिक सिंगल का नाम है, टूटे ख्वाब।
साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म कबीर सिंह के चार्ट बस्टर गाने पहला प्यार की कामयाबी का आनंद उठा रहे अरमान मलिक ने इससे पहले भी 'बोल दो ना जरा', 'सब तेरा' और 'वजह तुम हो' जैसे गानों से अपने चाहने वालों के दिलों को लुभाया है। अब यूट्यूब के दुनिया में नंबर वन म्यूजिक चैनल टी सीरीज पर उनका अगला गाना रिलीज होने जा रहा है।
अरमान के इस नए म्यूजिक सिंगल टूटे ख्वाब के बारे में बात करते हुए टी सीरीज के सीएमडी भूषण कुमार कहते हैं, "अरमान न सिर्फ युवा बल्कि बहुत ही प्रतिभाशाली और सफलतम गायकों में से एक हैं। अरमान इश्क़ की गहराई और दर्द से लबरेज गाने टूटे ख्वाब के जरिए सबको आश्चर्यचकित करने वाले हैं। इस गाने में जिस तरह से अरमान मलिक ने काम किया हैं वह सच में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।”
वहीं, अरमान मलिक भी अपने इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "आजा ना फरारी में और घर से निकलते ही जैसे गानों के बाद मैं मुझे लगा कि मुझे खुद के लिए ही एक बड़ी लकीर खींचनी होगी। मैंने अपने आपको एक चुनौती दी और बनाया ये गाना, टूटे ख्वाब। इससे पहले मैंने कभी ब्रेकअप के ऊपर गाना नहीं गाया हैं। एक गायक के तौर पर अपने विकास के लिए मैं इसी तरह का भावुक गाना चाहता था। जब मैंने पहली बार इसे सुना तो मैंने उसी वक्त तय कर लिया कि यही मेरा अगला म्यूजिक सिंगल होगा।”
पढ़ें: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन, प्रकाश जावड़ेकर ने इस ट्वीट से दी जानकारी
युवा दिलों की धड़कन बन चुके मशहूर गायक अरमान मलिक जल्द ही एक खास गाना लेकर अपने चाहने वालों के बीच लौटने वाले हैं। ये गाना अरमान के करियर का पहला ऐसा गाना होगा जिसमें वह टूटे दिलों की बात करेंगे और प्यार के इस अनोखे एहसास को अपने सुरों से सजाएंगे। इस म्यूजिक सिंगल का नाम है, टूटे ख्वाब।
साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म कबीर सिंह के चार्ट बस्टर गाने पहला प्यार की कामयाबी का आनंद उठा रहे अरमान मलिक ने इससे पहले भी 'बोल दो ना जरा', 'सब तेरा' और 'वजह तुम हो' जैसे गानों से अपने चाहने वालों के दिलों को लुभाया है। अब यूट्यूब के दुनिया में नंबर वन म्यूजिक चैनल टी सीरीज पर उनका अगला गाना रिलीज होने जा रहा है।
अरमान के इस नए म्यूजिक सिंगल टूटे ख्वाब के बारे में बात करते हुए टी सीरीज के सीएमडी भूषण कुमार कहते हैं, "अरमान न सिर्फ युवा बल्कि बहुत ही प्रतिभाशाली और सफलतम गायकों में से एक हैं। अरमान इश्क़ की गहराई और दर्द से लबरेज गाने टूटे ख्वाब के जरिए सबको आश्चर्यचकित करने वाले हैं। इस गाने में जिस तरह से अरमान मलिक ने काम किया हैं वह सच में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।”
वहीं, अरमान मलिक भी अपने इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "आजा ना फरारी में और घर से निकलते ही जैसे गानों के बाद मैं मुझे लगा कि मुझे खुद के लिए ही एक बड़ी लकीर खींचनी होगी। मैंने अपने आपको एक चुनौती दी और बनाया ये गाना, टूटे ख्वाब। इससे पहले मैंने कभी ब्रेकअप के ऊपर गाना नहीं गाया हैं। एक गायक के तौर पर अपने विकास के लिए मैं इसी तरह का भावुक गाना चाहता था। जब मैंने पहली बार इसे सुना तो मैंने उसी वक्त तय कर लिया कि यही मेरा अगला म्यूजिक सिंगल होगा।”
पढ़ें: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन, प्रकाश जावड़ेकर ने इस ट्वीट से दी जानकारी