पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इस साल एक और स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यु करने जा रहा है। हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिन्ग अपनी फिल्म ‘स्कॉड’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। बता दें कि डैनी का बीते दिन ही बर्थडे भी था। रिंजिन्ग के अपोजिट दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी मालविका राज होंगी। फिल्म ‘स्कॉड’ धमाकेदार एक्शन, इमोशंस और थ्रिल से भरपूर होगी। इस फिल्म में रिंजिन्ग जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
‘स्कॉड’ फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो साजिश का शिकार होकर फंस जाती है। रिंजिन्ग एक्शन और फाइट करते नजर आएंगे। ‘स्कॉड’ फिल्म की डायरेक्टर ज्योति कपूर दास हैं। बतौर निर्देशक ज्योति की ये पहली फीचर फिल्म होगी। इससे पहले ज्योति ने दो शॉर्ट फिल्में बनाई थीं। ज्योति ने एक्शन फिल्म बनाने का बड़ा चैलेन्ज स्वीकार किया है।
टाइगर श्रॉफ और रिंजिन्ग दोनों बचपन के दोस्त हैं। आज भी उनकी दोस्ती बहुत अच्छी है। टाइगर रिंजिन्ग को एक्शन सीन के टिप्स भी दे रहे हैं। वहीं बेटे की फिल्म को लेकर डैनी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि "मैं आपको बता दूं कि रिंजिन्ग ने अपने डेब्यू के लिए मुझसे किसी प्रकार की मदद नहीं ली है।
फिल्ममेकिंग बहुत बड़ा काम होता है और हम कलाकार उसका छोटा सा हिस्सा होते हैं। मुझे उम्मीद है कि रिंजिंग इंडस्ट्री में अपनी जगह तलाश लेंगे और जो काम वो करने जा रहे है उसके साथ पूरा न्याय करेगा। स्कॉड एक अच्छी थ्रिलर होगी, जिसमें हंसी और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगा होगा।"
इस साल एक और स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यु करने जा रहा है। हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिन्ग अपनी फिल्म ‘स्कॉड’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। बता दें कि डैनी का बीते दिन ही बर्थडे भी था। रिंजिन्ग के अपोजिट दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी मालविका राज होंगी। फिल्म ‘स्कॉड’ धमाकेदार एक्शन, इमोशंस और थ्रिल से भरपूर होगी। इस फिल्म में रिंजिन्ग जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
‘स्कॉड’ फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो साजिश का शिकार होकर फंस जाती है। रिंजिन्ग एक्शन और फाइट करते नजर आएंगे। ‘स्कॉड’ फिल्म की डायरेक्टर ज्योति कपूर दास हैं। बतौर निर्देशक ज्योति की ये पहली फीचर फिल्म होगी। इससे पहले ज्योति ने दो शॉर्ट फिल्में बनाई थीं। ज्योति ने एक्शन फिल्म बनाने का बड़ा चैलेन्ज स्वीकार किया है।
Rinzing Denzongpa, tiger shroff
- फोटो : social media
टाइगर श्रॉफ और रिंजिन्ग दोनों बचपन के दोस्त हैं। आज भी उनकी दोस्ती बहुत अच्छी है। टाइगर रिंजिन्ग को एक्शन सीन के टिप्स भी दे रहे हैं। वहीं बेटे की फिल्म को लेकर डैनी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि "मैं आपको बता दूं कि रिंजिन्ग ने अपने डेब्यू के लिए मुझसे किसी प्रकार की मदद नहीं ली है।
फिल्ममेकिंग बहुत बड़ा काम होता है और हम कलाकार उसका छोटा सा हिस्सा होते हैं। मुझे उम्मीद है कि रिंजिंग इंडस्ट्री में अपनी जगह तलाश लेंगे और जो काम वो करने जा रहे है उसके साथ पूरा न्याय करेगा। स्कॉड एक अच्छी थ्रिलर होगी, जिसमें हंसी और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगा होगा।"