सलमान के साथ फिल्म 'सनम बेवफा' में काम करने वाली अभिनेत्री चांदनी तो आपको याद ही होगी। जीहां वही चांदनी जिसने साल 1991 में सलमान का दिल चुरा लिया था। चांदनी की ये पहली फिल्म थी और जबरदस्त हिट रही। लेकिन इस हिट का स्वाद वो अपने फिल्मी करियर में फिर कभी नहीं ले पाईं क्योंकि इसके बाद उनकी जो भी फिल्में आईं वो लगभग फ्लॉप ही रहीं।