पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मशहूर गायक अरमान मलिक इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक एक ब्रेक अप सॉन्ग है जिसके बोल हैं टूटे ख्वाब। सोशल मीडिया पर यह गाना काफी पंसद किया जा रहा है। मुंबई में एक इवेंट के दौरान यह गाना रिलीज किया गया। इस इवेंट में मीडिया से लेकर अरमान के फैंस भी पहुंचे थे।
इवेंट के दौरान अरमान ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान अरमान ने बताया कि यह उनका पहला ब्रेक अप सॉन्ग है। उन्होंने आगे कहा, मैं अभी तक रोमांटिक गानों के लिए पंसद किया गया तो जब से मैंने इस ब्रेक अप सॉन्ग की प्रमोशन शुरू की है तब से उन्हें उनके फैंस से लगातार अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
समारोह में अरमान ने अपने फैंस के लिए इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस भी दी। इस खास मौके पर गाने में उनके साथ नजर आईं अदिति हुंडिया भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि इस गाने को सांगस्टर म्यूजिक ने कंपोज किया है। कुनाल वर्मा ने इस गाने के लिरिक्स दिए हैं तो वहीं शैबी ने इस गाने का निर्देशन किया है। टी सीरीज द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में विदेश की खूबसूरत लोकेशन्स नजर आ रही हैं।
खबर लिख जाने तक अरमान का यह गाना यू ट्यूब पर 23 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। वैसे इस गाने से पहले टी सीरीज का एक और गाना पछताओगे रिलीज हुआ था जिसे भी दर्शकों ने खूब पंसद किया था। इवेंट में अरमान ने यह बात भी शेयर की, कि ऐसा लगता है कि इन दिनों ब्रेक अप सॉन्ग का चलन चल रहा है। यहां तक की जो लोग कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं उन्हें भी यह गाना बेहद पंसद आ रहा है। देखना दिलचस्प होगा की टी सीरीज के इस नए गाने को उसके पिछले गानों की तरह सफलता मिलती है कि नहीं ।
मशहूर गायक अरमान मलिक इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक एक ब्रेक अप सॉन्ग है जिसके बोल हैं टूटे ख्वाब। सोशल मीडिया पर यह गाना काफी पंसद किया जा रहा है। मुंबई में एक इवेंट के दौरान यह गाना रिलीज किया गया। इस इवेंट में मीडिया से लेकर अरमान के फैंस भी पहुंचे थे।
इवेंट के दौरान अरमान ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान अरमान ने बताया कि यह उनका पहला ब्रेक अप सॉन्ग है। उन्होंने आगे कहा, मैं अभी तक रोमांटिक गानों के लिए पंसद किया गया तो जब से मैंने इस ब्रेक अप सॉन्ग की प्रमोशन शुरू की है तब से उन्हें उनके फैंस से लगातार अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
समारोह में अरमान ने अपने फैंस के लिए इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस भी दी। इस खास मौके पर गाने में उनके साथ नजर आईं अदिति हुंडिया भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि इस गाने को सांगस्टर म्यूजिक ने कंपोज किया है। कुनाल वर्मा ने इस गाने के लिरिक्स दिए हैं तो वहीं शैबी ने इस गाने का निर्देशन किया है। टी सीरीज द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में विदेश की खूबसूरत लोकेशन्स नजर आ रही हैं।
armaan malik
- फोटो : amar ujala mumbai
खबर लिख जाने तक अरमान का यह गाना यू ट्यूब पर 23 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। वैसे इस गाने से पहले टी सीरीज का एक और गाना पछताओगे रिलीज हुआ था जिसे भी दर्शकों ने खूब पंसद किया था। इवेंट में अरमान ने यह बात भी शेयर की, कि ऐसा लगता है कि इन दिनों ब्रेक अप सॉन्ग का चलन चल रहा है। यहां तक की जो लोग कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं उन्हें भी यह गाना बेहद पंसद आ रहा है। देखना दिलचस्प होगा की टी सीरीज के इस नए गाने को उसके पिछले गानों की तरह सफलता मिलती है कि नहीं ।