पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कास्टिंग के लिहाज से दशक का सबसे बड़ा धमाका कर चुकी डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग संगीत प्रेमियों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी लाई है। ये खुशखबरी जुड़ी है मशहूर गायिका सुनिधि चौहान और उनके जोड़ीदार अरमान मलिक से। ये दोनों फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में तीन हिंदी गाने गाते सुनाई देंगे। 25 साल पहले द लॉयन किंग को अपनी पहली रिलीज में सर एल्टन जॉन का साथ मिला था। एल्टन जॉन ने अपनी गुणी संगीतकारों के साथ फिल्म के लिए जो गीत तैयार किए वह ऑस्कर विनर एनीमेशन फिल्म द लॉयन किंग की कहानियों का हिस्सा बन चुके हैं।
फिल्म के लिए ऑस्कर विनर संगीतकार हैंस जिमर ने जो कालजयी गीत तैयार किए, वे फिल्म संगीत जगत की किंवदंती हैं। फिल्म के लिए तैयार किया गया गाना हकूना मटाटा तो अब भी बच्चे गाते हैं, और जबर्दस्त रूमानी गीत कैन यू फील द लव टुनाइट आज भी प्रेमी युगलों का सबसे पसंदीदा गीत है। फिल्म का एक और गाना सर्किल ऑफ लाइफ बरसों से युवाओं का प्रेरणादायी गीत रहा है।
ओरीजनल फिल्म की रिलीज का रजत जयंती वर्ष मना रही डिजनी ने अब इस फिल्म को लाइव एनीमेशन और फोटो कैप्चर तकनीक से फिर से बनाया है। हैंस जिमर इस बार बेयॉन्स और डोनाल्ड ग्लोवर के साथ अंग्रेजी संस्करण के गीत तैयार कर रहे हैं और इधर भारत में फिल्म के हिंदी संस्करण को साथ मिला है सुरों के मशहूर जादूगरों सुनिधि चौहान और अरमान मलिक का। फिल्म में अरमान मलिक ने सोलो गाना हकूना मटटा गाया है और फिर कैन यू फील द लव टुनाइट के हिंदी संस्करण को सुनिधि के साथ आवाजें दी हैं। सुनिधि की सोलो सुरमई आवाज एक और गाने में अलग से सुनाई देगी।
सुनिधि कहती हैं, ‘फिल्म द लॉयन किंग के गाने मेरी गाड़ी में हमेशा से बजते रहे हैं। खासतौर से कैन यू फील द लव टुनाइट तो मैंने मुंबई की बारिश में लॉन्ग ड्राइव पर सैकड़ों बार लूप पर लगाकर सुना है। फिल्म के किरदारों सिम्बा और उसकी प्रेमिका नाला के भावों को जताता ये गाना मेरे जेहन में हमेशा के लिए छपा रहा है और अब इसी गाने को हिंदी में गाने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।’ एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म आयरन मैन और सुपरहिट फिल्म द जंगल बुक के निर्देशक जॉन फैवर्यू ने द लॉयन किंग के इस नए संस्करण का निर्देशन किया है। फिल्म के हिंदी संस्करण में मुफासा और सिम्बा की आवाज बने हैं शाहरुख खान और आर्यन। इसके अलावा फिल्म में आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्रा और असरानी भी क्रमश: स्कार, टिमोन, पुम्बा औऱ जाजू के किरदारों को आवाज देते सुनाई देंगे।
कास्टिंग के लिहाज से दशक का सबसे बड़ा धमाका कर चुकी डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग संगीत प्रेमियों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी लाई है। ये खुशखबरी जुड़ी है मशहूर गायिका सुनिधि चौहान और उनके जोड़ीदार अरमान मलिक से। ये दोनों फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में तीन हिंदी गाने गाते सुनाई देंगे। 25 साल पहले द लॉयन किंग को अपनी पहली रिलीज में सर एल्टन जॉन का साथ मिला था। एल्टन जॉन ने अपनी गुणी संगीतकारों के साथ फिल्म के लिए जो गीत तैयार किए वह ऑस्कर विनर एनीमेशन फिल्म द लॉयन किंग की कहानियों का हिस्सा बन चुके हैं।
फिल्म के लिए ऑस्कर विनर संगीतकार हैंस जिमर ने जो कालजयी गीत तैयार किए, वे फिल्म संगीत जगत की किंवदंती हैं। फिल्म के लिए तैयार किया गया गाना हकूना मटाटा तो अब भी बच्चे गाते हैं, और जबर्दस्त रूमानी गीत कैन यू फील द लव टुनाइट आज भी प्रेमी युगलों का सबसे पसंदीदा गीत है। फिल्म का एक और गाना सर्किल ऑफ लाइफ बरसों से युवाओं का प्रेरणादायी गीत रहा है।
Armaan Malik
- फोटो : instagram
ओरीजनल फिल्म की रिलीज का रजत जयंती वर्ष मना रही डिजनी ने अब इस फिल्म को लाइव एनीमेशन और फोटो कैप्चर तकनीक से फिर से बनाया है। हैंस जिमर इस बार बेयॉन्स और डोनाल्ड ग्लोवर के साथ अंग्रेजी संस्करण के गीत तैयार कर रहे हैं और इधर भारत में फिल्म के हिंदी संस्करण को साथ मिला है सुरों के मशहूर जादूगरों सुनिधि चौहान और अरमान मलिक का। फिल्म में अरमान मलिक ने सोलो गाना हकूना मटटा गाया है और फिर कैन यू फील द लव टुनाइट के हिंदी संस्करण को सुनिधि के साथ आवाजें दी हैं। सुनिधि की सोलो सुरमई आवाज एक और गाने में अलग से सुनाई देगी।
सुनिधि कहती हैं, ‘फिल्म द लॉयन किंग के गाने मेरी गाड़ी में हमेशा से बजते रहे हैं। खासतौर से कैन यू फील द लव टुनाइट तो मैंने मुंबई की बारिश में लॉन्ग ड्राइव पर सैकड़ों बार लूप पर लगाकर सुना है। फिल्म के किरदारों सिम्बा और उसकी प्रेमिका नाला के भावों को जताता ये गाना मेरे जेहन में हमेशा के लिए छपा रहा है और अब इसी गाने को हिंदी में गाने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।’ एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म आयरन मैन और सुपरहिट फिल्म द जंगल बुक के निर्देशक जॉन फैवर्यू ने द लॉयन किंग के इस नए संस्करण का निर्देशन किया है। फिल्म के हिंदी संस्करण में मुफासा और सिम्बा की आवाज बने हैं शाहरुख खान और आर्यन। इसके अलावा फिल्म में आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्रा और असरानी भी क्रमश: स्कार, टिमोन, पुम्बा औऱ जाजू के किरदारों को आवाज देते सुनाई देंगे।