पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रजनीकांत और नाना पाटेकर की आगामी फिल्म 'काला' को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां बीते दिनों कावेरी नदी जल विवाद को फिल्म में दिखाए जाने पर इसकी रिलीजिंग पर सवाल उठ रहे थे तो वहीं अब इस फिल्म की कहानी को लेकर ही एक शख्स ने 100 करोड़ रुपए की मानहानी का मुकदमा कर दिया है।
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि 'काला सेठ' का बेटा है। बता दें काला सेठ वहीं हैं जिनके जीवन पर आधारित यह फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म में रजनीकांत काला नाम के ऐसे शख्स की भूमिका अदा कर रहे हैं जो एक बस्ती का राजा है।
फिल्म काला में 'काला सेठ' के केरेक्टराइजेशन को लेकर जवाहर नडार ने सुपर स्टार रजनीकांत और फिल्म के डायरेक्टर पी.ए रंजीथ के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानी का मुकदमा किया है। जवाहर नडार मुंबई में जानेमाने पत्रकार हैं।
इनका कहना है, उन्होंने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है लेकिन उन्हें लगता है कि इस फिल्म से उनके पिता काला सेठ जिन्हें लोग गुडवाला सेठ के नाम से भी जानते थे, उनकी छवी को नुकसान पहुंच सकता है।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को बनाने से पहले फिल्ममेकर ने उनसे परमिशन तक नहीं ली जबकि यह फिल्म सीधा उनके पिता के जीवन पर आधारित है।
फिल्म बनकर तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। फिल्म की रिलीजिंग डेट 7 जून तय की गई है मगर फिल्ममेकर की राह में अब यह नई अड़चन आन खड़ी हुई है।
रजनीकांत और नाना पाटेकर की आगामी फिल्म 'काला' को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां बीते दिनों कावेरी नदी जल विवाद को फिल्म में दिखाए जाने पर इसकी रिलीजिंग पर सवाल उठ रहे थे तो वहीं अब इस फिल्म की कहानी को लेकर ही एक शख्स ने 100 करोड़ रुपए की मानहानी का मुकदमा कर दिया है।
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि 'काला सेठ' का बेटा है। बता दें काला सेठ वहीं हैं जिनके जीवन पर आधारित यह फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म में रजनीकांत काला नाम के ऐसे शख्स की भूमिका अदा कर रहे हैं जो एक बस्ती का राजा है।
rajnikanth and kaala seth
फिल्म काला में 'काला सेठ' के केरेक्टराइजेशन को लेकर जवाहर नडार ने सुपर स्टार रजनीकांत और फिल्म के डायरेक्टर पी.ए रंजीथ के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानी का मुकदमा किया है। जवाहर नडार मुंबई में जानेमाने पत्रकार हैं।
इनका कहना है, उन्होंने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है लेकिन उन्हें लगता है कि इस फिल्म से उनके पिता काला सेठ जिन्हें लोग गुडवाला सेठ के नाम से भी जानते थे, उनकी छवी को नुकसान पहुंच सकता है।
Kaala Karikalan
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को बनाने से पहले फिल्ममेकर ने उनसे परमिशन तक नहीं ली जबकि यह फिल्म सीधा उनके पिता के जीवन पर आधारित है।
फिल्म बनकर तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। फिल्म की रिलीजिंग डेट 7 जून तय की गई है मगर फिल्ममेकर की राह में अब यह नई अड़चन आन खड़ी हुई है।