हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार विश्वमोहन बडोला का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को आखिरी सांस ली। विश्वमोहन बडोला के निधन की जानकारी उनके बेटे और अभिनेता वरुण बडोला की पत्नी राजेश्वरी सचदेव ने दी है। इसके बाद खुद वरुण बडोला ने भी विश्वमोहन बडोला के लिए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा और अपने पिता को आखिरी श्रद्धांजलि दी है।