पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
क्रिस्टोफर नोलन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टेनेट' का भारतीय दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। दर्शकों का ये इंतजार अब खत्म हो रहा है। क्योंकि रविवार को इस फिल्म की भारत में रिलीज करने की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट को अभिनेत्री ने डिंपल कपाड़िया ने अनाउंस किया है।
ट्विंकल खन्ना ने अपनी मां और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है। इस वीडियो में डिंपल ने बताया है कि फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस वीडियो में डिपल कहती हैं, 'फाइनली इंतजार खत्म हो गया है। मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' 4 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
बता दें कि 63 वर्षीय अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में डिंपल के साथ जॉन डेविड वॉशिगटन, रॉबर्ट पेटिंसन, माइकल केन, हिमेश पटेल, एलिजाबेथ डेबिकी भी नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि फिल्म 'टेनेट' अगस्त के महीने में सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम में रिलीज की गई थी। इसके बाद धीरे धीरे करके यह फिल्म लगभग पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है। दुनियाभर से फिल्म को खूब सराहना मिली है और महामारी के इस दौर में कमाई भी ठीक ठाक हो गई है।
पढ़ें: कृष्णा की इस बात पर फिर नाराज हुए गोविंदा, बोले- 'उनसे मर्यादित दूरी रखना चाहता हूं'
सार
- भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होगी 'टेनेट'।
- डिपल कपाड़िया ने की घोषणा।
विस्तार
क्रिस्टोफर नोलन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टेनेट' का भारतीय दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। दर्शकों का ये इंतजार अब खत्म हो रहा है। क्योंकि रविवार को इस फिल्म की भारत में रिलीज करने की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट को अभिनेत्री ने डिंपल कपाड़िया ने अनाउंस किया है।
ट्विंकल खन्ना ने अपनी मां और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है। इस वीडियो में डिंपल ने बताया है कि फिल्म 'टेनेट' भारत में 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस वीडियो में डिपल कहती हैं, 'फाइनली इंतजार खत्म हो गया है। मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट' 4 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
बता दें कि 63 वर्षीय अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में डिंपल के साथ जॉन डेविड वॉशिगटन, रॉबर्ट पेटिंसन, माइकल केन, हिमेश पटेल, एलिजाबेथ डेबिकी भी नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि फिल्म 'टेनेट' अगस्त के महीने में सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम में रिलीज की गई थी। इसके बाद धीरे धीरे करके यह फिल्म लगभग पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है। दुनियाभर से फिल्म को खूब सराहना मिली है और महामारी के इस दौर में कमाई भी ठीक ठाक हो गई है।
पढ़ें: कृष्णा की इस बात पर फिर नाराज हुए गोविंदा, बोले- 'उनसे मर्यादित दूरी रखना चाहता हूं'