भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार की निर्देशक जोड़ी के जो रूसो इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अपनी अगली फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के लिए उन्होंने मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान के साथ मिलकर फिल्म का एक खास गाना सोमवार को मुंबई में रिलीज किया और मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के साथ एक शाम भी बिताई।
एवेंजर्स एंडगेम साल 2008 में शुरू हुई मार्वेल कॉमिक्स के सुपरहीरोज की आखिरी कड़ी है और इसे अंत तक पहुंचने के लिए दर्शक पिछले 10 साल में 21 फिल्में देख चुके हैं।अब तक की सभी सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार जो रूसो ने अपने भाई एंथनी रूसो के साथ मिलकर निर्देशित की।
रूसो बंधु मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स से फिल्म कैप्टन अमेरिका द विंटर सोल्जर से जुड़े और एवेंजर्स एंडगेम उनकी इस सीरीज की चौथी फिल्म है। जो रूसो 30 मार्च को भारत पहुंचे और मुंबई में कई जगहों पर घूमने गए। रविवार शाम वह ए आर रहमान के साथ थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के लिए बने खास गाने का फाइनल कट सुना।
अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत में जो ने कहा, ‘ये गाना ए आर रहमान के बेटे के दिमाग की उपज है। मैंने ये गाना सुना तो मैं तो उछल ही पड़ा। भारत हमेशा से सुपरहीरो की कहानियां पसंद करने वाला देश रहा है और मैं चाहूंगा कि भविष्य में कोई भारतीय सुपरहीरो किरदार भी हमारी फिल्मों का हिस्सा बने।‘
समय के पक्के पाबंद जो रूसो (पूरा नाम जोसेफ रूसो) अपने बड़े भाई एंथनी से डेढ़ साल छोटे हैं। अमेरिका में जज रहे बासिल रूसो के बेटे जो मानते हैं कि भारत में मनोरंजन उद्योग के लिए असीमित संभावनाएं हैं। भारतीय दर्शकों से एवेंजर्स सुपरहीरोज को मिले अद्भुत प्रेम के बारे में चर्चा चलने पर जो ने बताया, ‘हमारे पास एक वीडियो है जिसमें थोर के परदे पर आने पर दर्शक उल्लास और आनंद से इतने उत्तेजित दिखाई दे रहे कि मानो किसी अमेरिकी मैदान पर फुटबॉल मैच चल रहा है। यह वीडियो बताता है कि भारतीय दर्शकों को एवेंजर्स सीरीज से कितना प्यार रहा है।’
एंवेजर्स सीरीज की अंतिम कड़ी एवेंजर्स एंडगेम पूरी दुनिया में 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस सीरीज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार ने भारत में 200 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी, पूरी दुनिया में इस फिल्म ने करीब 140 अरब रुपये की कमाई की।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार की निर्देशक जोड़ी के जो रूसो इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अपनी अगली फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के लिए उन्होंने मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान के साथ मिलकर फिल्म का एक खास गाना सोमवार को मुंबई में रिलीज किया और मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के साथ एक शाम भी बिताई।
विज्ञापन
एवेंजर्स एंडगेम साल 2008 में शुरू हुई मार्वेल कॉमिक्स के सुपरहीरोज की आखिरी कड़ी है और इसे अंत तक पहुंचने के लिए दर्शक पिछले 10 साल में 21 फिल्में देख चुके हैं।अब तक की सभी सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार जो रूसो ने अपने भाई एंथनी रूसो के साथ मिलकर निर्देशित की।
रूसो बंधु मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स से फिल्म कैप्टन अमेरिका द विंटर सोल्जर से जुड़े और एवेंजर्स एंडगेम उनकी इस सीरीज की चौथी फिल्म है। जो रूसो 30 मार्च को भारत पहुंचे और मुंबई में कई जगहों पर घूमने गए। रविवार शाम वह ए आर रहमान के साथ थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के लिए बने खास गाने का फाइनल कट सुना।
Joe Russo, A R Rehman
- फोटो : amar ujala mumbai
अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत में जो ने कहा, ‘ये गाना ए आर रहमान के बेटे के दिमाग की उपज है। मैंने ये गाना सुना तो मैं तो उछल ही पड़ा। भारत हमेशा से सुपरहीरो की कहानियां पसंद करने वाला देश रहा है और मैं चाहूंगा कि भविष्य में कोई भारतीय सुपरहीरो किरदार भी हमारी फिल्मों का हिस्सा बने।‘
समय के पक्के पाबंद जो रूसो (पूरा नाम जोसेफ रूसो) अपने बड़े भाई एंथनी से डेढ़ साल छोटे हैं। अमेरिका में जज रहे बासिल रूसो के बेटे जो मानते हैं कि भारत में मनोरंजन उद्योग के लिए असीमित संभावनाएं हैं। भारतीय दर्शकों से एवेंजर्स सुपरहीरोज को मिले अद्भुत प्रेम के बारे में चर्चा चलने पर जो ने बताया, ‘हमारे पास एक वीडियो है जिसमें थोर के परदे पर आने पर दर्शक उल्लास और आनंद से इतने उत्तेजित दिखाई दे रहे कि मानो किसी अमेरिकी मैदान पर फुटबॉल मैच चल रहा है। यह वीडियो बताता है कि भारतीय दर्शकों को एवेंजर्स सीरीज से कितना प्यार रहा है।’
एंवेजर्स सीरीज की अंतिम कड़ी एवेंजर्स एंडगेम पूरी दुनिया में 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस सीरीज की पिछली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार ने भारत में 200 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी, पूरी दुनिया में इस फिल्म ने करीब 140 अरब रुपये की कमाई की।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।