पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ की फिल्म 'अलादीन' काफी समय से चर्चा में है। बीते दिनों रिलीज हुआ फिल्म का पहला पोस्टर दर्शकों को काफी पसंद आया था। अब 'अलादीन' में विल स्मिथ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। इस लुक में विल स्मिथ की बॉडी ब्लू कलर में नजर आ रही है। खास बात यह है कि उनका यह फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं विल स्मिथ इस लुक की वजह से काफी ट्रोल भी हो रहे हैं।
कई यूजर ने उनके इस लुक दो देखकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। किसी ने कहा- 'विल स्मिथ जिन्न मेरे बुरे सपनो का शिकार करेगा।ट वहीं किसी ने लिखा है- 'विल स्मिथ के लुक को देखने के बाद अब मैं कभी नहीं सोउंगा।' वहीं कुछ ने कहा- 'विल स्मिथ का लुक श्रेक के ब्लू वर्जन जैसा है।'
आपको बता दें कि एनिमेटिड शो के बाद अब अलादीन बड़े पर्दे पर नजर आने को तैयार है। डिज्नी ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म अलादीन में विल स्मिथ के साथ मेना मसौद और ब्रिटिश अभिनेत्री नाओमी स्कॉट मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म अलादीन में एक्टर मेना मसौद अलादीन जबकि अभिनेत्री नाओमी स्कॉट जासमीन का किरदार कर रही हैं। बीते 11 अक्तूबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। यह टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिल्म अलादीन का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर गाए रिची कर रहे हैं। यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ की फिल्म 'अलादीन' काफी समय से चर्चा में है। बीते दिनों रिलीज हुआ फिल्म का पहला पोस्टर दर्शकों को काफी पसंद आया था। अब 'अलादीन' में विल स्मिथ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। इस लुक में विल स्मिथ की बॉडी ब्लू कलर में नजर आ रही है। खास बात यह है कि उनका यह फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं विल स्मिथ इस लुक की वजह से काफी ट्रोल भी हो रहे हैं।
कई यूजर ने उनके इस लुक दो देखकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। किसी ने कहा- 'विल स्मिथ जिन्न मेरे बुरे सपनो का शिकार करेगा।ट वहीं किसी ने लिखा है- 'विल स्मिथ के लुक को देखने के बाद अब मैं कभी नहीं सोउंगा।' वहीं कुछ ने कहा- 'विल स्मिथ का लुक श्रेक के ब्लू वर्जन जैसा है।'
आपको बता दें कि एनिमेटिड शो के बाद अब अलादीन बड़े पर्दे पर नजर आने को तैयार है। डिज्नी ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म अलादीन में विल स्मिथ के साथ मेना मसौद और ब्रिटिश अभिनेत्री नाओमी स्कॉट मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म अलादीन में एक्टर मेना मसौद अलादीन जबकि अभिनेत्री नाओमी स्कॉट जासमीन का किरदार कर रही हैं। बीते 11 अक्तूबर को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। यह टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिल्म अलादीन का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर गाए रिची कर रहे हैं। यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।