एक तीर से दो निशाने लगाने के चक्कर में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया सीधे सैफ अली खान से अली फजल पर आकर अटके हैं। अच्छी कहानियों पर दमदार फिल्में बनाते रहे तिगमांशु को स्टार कलाकारों के साथ काम करने का चस्का बुलेट राजा से लगा और इसी फिल्म ने उनकी फिल्मों में ब्रांड वैल्यू को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई। फिल्म मिलन टॉकीज से वह वापस कहानियों की तरफ मुड़े हैं और यह मोड़ ही उनके करियर का भी सबसे बड़ा इम्तिहान भी होने वाला है।
लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके तिगमांशु की नई फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर उम्मीदें जगाता है। ये अली फजल की कद काठी के हिसाब से कहानी का एक प्लॉट गढ़ता है। अपनी मंगेतर को इम्तिहान पास करने के लिए सब कुछ करने को तैयार ये लड़का फिल्म डायरेक्टर भी बनना चाहता है।
अमिताभ बच्चन की पूजा करता है और दीवार का विजय बनने के सपने देखता है। छोटे शहरों के सपने अब पुलिस या फौज में भर्ती होने से आगे निकल चुके हैं। बलिया से बंबई की दूरी भी पहले जैसी नहीं रही। मिलन टॉकीज के ट्रेलर में अली फजल पूरे रंग में हैं और श्रद्धा श्रीनाथ की सांवली सलोनी सूरत नंदिता दास और स्मिता पाटिल जैसी अभिनेत्रियों की याद दिलाती है। भाव भी उनके चेहरे पर वैसे ही आते हैं। सिकंदर खेर और आशुतोष राणा यूपी के पंडा बने हैं। खुद तिग्मांशु भी कैमरे के सामने हैं।
मिलन टॉकीज का ये ट्रैलर एक बहुत ही यूपी टाइप गाने पर कटा है और अमिताभ भट्टाचार्य का इस फिल्म से बतौर गीतकार जुड़ना इसके संगीत से भी उम्मीदें जगाता है। ट्रेलर बुरा नहीं है और ट्रेलर काटने में तिग्मांशु की उस्तादी कमाल की है। बस फिल्म भी ऐसी ही हो तो बात बने।
डिजिटल रिव्यू: मिलन टॉकीज (ट्रेलर)
विज्ञापन
कलाकार: अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ, सिकंदर खेर, आशुतोष राणा आदि। निर्देशक: तिग्मांशु धूलिया
बैनऱ: फिल्मी कीड़ा प्रोडक्शंस
एक तीर से दो निशाने लगाने के चक्कर में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया सीधे सैफ अली खान से अली फजल पर आकर अटके हैं। अच्छी कहानियों पर दमदार फिल्में बनाते रहे तिगमांशु को स्टार कलाकारों के साथ काम करने का चस्का बुलेट राजा से लगा और इसी फिल्म ने उनकी फिल्मों में ब्रांड वैल्यू को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई। फिल्म मिलन टॉकीज से वह वापस कहानियों की तरफ मुड़े हैं और यह मोड़ ही उनके करियर का भी सबसे बड़ा इम्तिहान भी होने वाला है।
लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके तिगमांशु की नई फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर उम्मीदें जगाता है। ये अली फजल की कद काठी के हिसाब से कहानी का एक प्लॉट गढ़ता है। अपनी मंगेतर को इम्तिहान पास करने के लिए सब कुछ करने को तैयार ये लड़का फिल्म डायरेक्टर भी बनना चाहता है।
अमिताभ बच्चन की पूजा करता है और दीवार का विजय बनने के सपने देखता है। छोटे शहरों के सपने अब पुलिस या फौज में भर्ती होने से आगे निकल चुके हैं। बलिया से बंबई की दूरी भी पहले जैसी नहीं रही। मिलन टॉकीज के ट्रेलर में अली फजल पूरे रंग में हैं और श्रद्धा श्रीनाथ की सांवली सलोनी सूरत नंदिता दास और स्मिता पाटिल जैसी अभिनेत्रियों की याद दिलाती है। भाव भी उनके चेहरे पर वैसे ही आते हैं। सिकंदर खेर और आशुतोष राणा यूपी के पंडा बने हैं। खुद तिग्मांशु भी कैमरे के सामने हैं।
मिलन टॉकीज का ये ट्रैलर एक बहुत ही यूपी टाइप गाने पर कटा है और अमिताभ भट्टाचार्य का इस फिल्म से बतौर गीतकार जुड़ना इसके संगीत से भी उम्मीदें जगाता है। ट्रेलर बुरा नहीं है और ट्रेलर काटने में तिग्मांशु की उस्तादी कमाल की है। बस फिल्म भी ऐसी ही हो तो बात बने।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।