‘द व्हाइट टाइगर’ सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी और नेटफ्लिक्स पर भी। सिनेमाघरों में दिसंबर में और नए साल में ओटीटी पर अदाकारी का ये नया धमाका क्या गुल खिलाने वाला है ये तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा, लेकिन इसके टीजर ट्रेलर ने पूरे फिल्म जगत में एक हलचल पैदा कर दी है। आदर्श गौरव को हिंदी सिनेमा वालों ने अब तक ‘मॉम’, ‘रुख’ जैसी फिल्मों और ‘लैला’ और ‘हॉस्टल डेज’ जैसी वेबसीरीज में कलाकारों की भीड़ में देखा है। लेकिन, ‘द व्हाइट टाइगर’ का लेवल ही कुछ अलग है।