पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक 'बालिका वधु' में आनंदी का किरदार निभा रही टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी जल्द ही 'बालिका वधु' छोड़ने वाली है। हालांकि प्रत्युषा का कहना है कि इसके पीछे कोई कारण नहीं है वहीं चैनल का कहना है कि टफ शूटिंग शेड्यूल के कारण ऐसा हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, प्रत्युषा का कहना है कि इसके पीछे कोई कारण नहीं है, मैं बस शो छोड़ना चाहती थी। इस बारे में मैंने चैनल से काफी पहले बात कर ली थी और काफी समय ये नई आनंदी को ढूंढा जा रहा था। मुझे लगता है अब उनको नई आनंदी मिल गई है।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्युषा के शो छोड़ने की बात कुछ महीनों से चल रही थी क्योंकि प्रत्युषा शो को पूरा टाइम नहीं दे पा रही थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रत्युषा को फिल्म का ऑफर मिला था जिसके कारण प्रत्युषा ने शो छोड़ने का मन बनाया है। वहीं ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि प्रत्युषा बनर्जी शादी कर रही है, इसीलिए वे शो छोड़ रही है।
गौरतलब है कि 'बालिका वधु' की नई आनंदी 4 मार्च से शो में दिखाई देगी। ये एक्ट्रेस है तोरल रासपुत्रा है।
कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक 'बालिका वधु' में आनंदी का किरदार निभा रही टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी जल्द ही 'बालिका वधु' छोड़ने वाली है। हालांकि प्रत्युषा का कहना है कि इसके पीछे कोई कारण नहीं है वहीं चैनल का कहना है कि टफ शूटिंग शेड्यूल के कारण ऐसा हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, प्रत्युषा का कहना है कि इसके पीछे कोई कारण नहीं है, मैं बस शो छोड़ना चाहती थी। इस बारे में मैंने चैनल से काफी पहले बात कर ली थी और काफी समय ये नई आनंदी को ढूंढा जा रहा था। मुझे लगता है अब उनको नई आनंदी मिल गई है।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्युषा के शो छोड़ने की बात कुछ महीनों से चल रही थी क्योंकि प्रत्युषा शो को पूरा टाइम नहीं दे पा रही थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रत्युषा को फिल्म का ऑफर मिला था जिसके कारण प्रत्युषा ने शो छोड़ने का मन बनाया है। वहीं ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि प्रत्युषा बनर्जी शादी कर रही है, इसीलिए वे शो छोड़ रही है।
गौरतलब है कि 'बालिका वधु' की नई आनंदी 4 मार्च से शो में दिखाई देगी। ये एक्ट्रेस है तोरल रासपुत्रा है।