पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले की पुलिस में बृहस्पतिवार देर शाम एक युवक को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। माया देवी गाऊ पालिका वार्ड नंबर पांच बनकशीहा में पकड़े गए पवन कुमार कसौधन के पास से पुलिस ने करीब आधा किलोग्राम वजन की दस सोने की छड़ और नेपाली मुद्रा बरामद की।
सोने और नकदी की कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने युवक, उसकी बाइक और बरामद सोने को राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल के हवाले कर दिया है। युवक हिंदू युवा वाहिनी के एक आला पदाधिकारी का भतीजा बताया जा रहा है।
कपिलवस्तु के एसपी नवराज अधिकारी ने बताया कि सोना तस्करी की सूचना मिली थी, इस पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने चाकरचौड़ा निवासी पवन कसौधन को बनकशीहा के पास रोककर तलाशी ली तो उसकी बाइक की डिक्की में सोने की दस छड़ें और नेपाली करंसी पाई गई। पवन कसौधन सोने की खरीद का कोई प्रमाण नहीं दे सका।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने खुद को हिंदू युवा वाहिनी के एक बड़े पदाधिकारी का भतीजा बताया। पवन की अलीगढ़वा, भारत में पवन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह नेपाल से सोना तस्करी कर भारत ले जा रहा था। उसे राजस्व अनुसंधान बुटवल के हवाले किया गया है।
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले की पुलिस में बृहस्पतिवार देर शाम एक युवक को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। माया देवी गाऊ पालिका वार्ड नंबर पांच बनकशीहा में पकड़े गए पवन कुमार कसौधन के पास से पुलिस ने करीब आधा किलोग्राम वजन की दस सोने की छड़ और नेपाली मुद्रा बरामद की।
सोने और नकदी की कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने युवक, उसकी बाइक और बरामद सोने को राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल के हवाले कर दिया है। युवक हिंदू युवा वाहिनी के एक आला पदाधिकारी का भतीजा बताया जा रहा है।
कपिलवस्तु के एसपी नवराज अधिकारी ने बताया कि सोना तस्करी की सूचना मिली थी, इस पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने चाकरचौड़ा निवासी पवन कसौधन को बनकशीहा के पास रोककर तलाशी ली तो उसकी बाइक की डिक्की में सोने की दस छड़ें और नेपाली करंसी पाई गई। पवन कसौधन सोने की खरीद का कोई प्रमाण नहीं दे सका।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने खुद को हिंदू युवा वाहिनी के एक बड़े पदाधिकारी का भतीजा बताया। पवन की अलीगढ़वा, भारत में पवन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह नेपाल से सोना तस्करी कर भारत ले जा रहा था। उसे राजस्व अनुसंधान बुटवल के हवाले किया गया है।