रेलवे के अपर महाप्रबंधक और एसपी दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूरिनल में सपा के झंडे के रंग का इस्तेमाल करने से तमाम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। भाजपा, समाज में नफरत फैलाने की राजनीति करती रहती है। इस कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जय प्रकाश यादव, अमित सिंह सैंथवार ,संजय सिंह एडवोकेट, कालीशंकर, सुनील आजाद, मनोज यादव, नंदलाल कन्नौजिया, विनोद राजभर, सुनील सिंह, रणजीत पासवान, बिंदा सैनी, अख्तर जहां, राजेश यादव पहलवान, मनीष पांडेय, सत्येंद्र नाथ गुप्ता, कमल किशोर यादव, गौरव प्रकाश आदि शामिल रहे।