पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सोनौली में स्थानीय कस्टम कार्यालय के सामने नेपाली महिला को एसएसबी की कर्मी ने दौड़ा कर पीट दिया, जिससे माहौल गर्म हो गया। नेपाली महिला के समर्थन में उतरे सोनौली के व्यापारियों ने काफी हो-हल्ला मचाया। व्यापारियों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया।
व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए नौतनवां उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, एसएसबी के सहायक सेनानायक अनीश के राव मौके पर पहुंचे। उसके बाद व्यापारियों को समझाकर शांत कराया गया।
व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि सरेआम किसी को पीटने का अधिकार नहीं है। एसएसबी को लगता था कि महिला तस्कर है तो उसका सामान रख लिए होते। महिला कुछ सामान लेकर अपने घर नेपाल जा रही थी। उसे रोकर पूछताछ की गई होती, बेवजह पीटा क्यों गया।
शिवम त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटना से नेपाल के संबंधों पर असर पड़ेगा। एसएसबी को सोच समझकर काम करना चाहिए।
उप जिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने बताया कि कि एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आदेश दे दिया है। व्यापारियों को समझाया गया, जिससे वे शांत हो गए। इस मौके पर बबलू सिंह, सोनू गुप्ता, विजय रौनियार, रामानंद रौनियार, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।
सार
- सोनौली में एसएसबी कर्मी पर कार्रवाई की मांग की
- अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया
विस्तार
सोनौली में स्थानीय कस्टम कार्यालय के सामने नेपाली महिला को एसएसबी की कर्मी ने दौड़ा कर पीट दिया, जिससे माहौल गर्म हो गया। नेपाली महिला के समर्थन में उतरे सोनौली के व्यापारियों ने काफी हो-हल्ला मचाया। व्यापारियों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया।
व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए नौतनवां उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, एसएसबी के सहायक सेनानायक अनीश के राव मौके पर पहुंचे। उसके बाद व्यापारियों को समझाकर शांत कराया गया।
व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि सरेआम किसी को पीटने का अधिकार नहीं है। एसएसबी को लगता था कि महिला तस्कर है तो उसका सामान रख लिए होते। महिला कुछ सामान लेकर अपने घर नेपाल जा रही थी। उसे रोकर पूछताछ की गई होती, बेवजह पीटा क्यों गया।
शिवम त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटना से नेपाल के संबंधों पर असर पड़ेगा। एसएसबी को सोच समझकर काम करना चाहिए।
उप जिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने बताया कि कि एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आदेश दे दिया है। व्यापारियों को समझाया गया, जिससे वे शांत हो गए। इस मौके पर बबलू सिंह, सोनू गुप्ता, विजय रौनियार, रामानंद रौनियार, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।