पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
किसानों ने गुरुवार को राज्यमंत्री अनूप धानक के कैमरी रोड स्थित आवास पर पहुंचकर आंदोलन के समर्थन में इस्तीफे की मांग की। इस बीच करीब आधा घंटे तक किसान आवास के बाहर इकट्ठा रहे और नारेबाजी भी की। राज्यमंत्री आवास पर नहीं थे और उनके भाई सतीश ने किसानों से कहा कि मंत्री जी नहीं हैं, आप चाय-पानी पीकर जाना। इस पर किसान नेता काला कनौह ने कहा- हम मंत्री तै मिलण आए हैं। उनतै तो मिलण न्हीं देंदे।
बैरिकेड लगा कै म्हारा रास्ता रोक राख्या है। थम म्हारे धरने पै आण, ओड़ै थमनै गाजरपाक खिलावांगे। इब जिस तरियां बैरिकेड लगा कै म्हारा रास्ता रोक राख्या है, जिब थम गाम म्है आवोगे तै हम भी बैरिकेड अड़ा दयांगे। करीब दो बजे किसान लांधड़ी टोल से काला कनौह के नेतृत्व में राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। हालांकि पुलिस ने पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम के तहत सुबह से राज्यमंत्री के आवास पर डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया था।
आवास से करीब 50 मीटर बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक लिया गया। किसान अंदर जाने की बात पर अड़े थे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया और राज्यमंत्री के भाई सतीश स्वयं बाहर आए तो किसान नेता जोगेंद्र मय्यड़ ने झोली फैलाकर राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। सतीश द्वारा किसानों ने मंत्री के न होने और चाय-पानी पीकर जाने की बात कहने के बाद किसानों ने वहां कुछ देर नारेबाजी की और फिर वापस चल दिए।
किसानों ने गुरुवार को राज्यमंत्री अनूप धानक के कैमरी रोड स्थित आवास पर पहुंचकर आंदोलन के समर्थन में इस्तीफे की मांग की। इस बीच करीब आधा घंटे तक किसान आवास के बाहर इकट्ठा रहे और नारेबाजी भी की। राज्यमंत्री आवास पर नहीं थे और उनके भाई सतीश ने किसानों से कहा कि मंत्री जी नहीं हैं, आप चाय-पानी पीकर जाना। इस पर किसान नेता काला कनौह ने कहा- हम मंत्री तै मिलण आए हैं। उनतै तो मिलण न्हीं देंदे।
बैरिकेड लगा कै म्हारा रास्ता रोक राख्या है। थम म्हारे धरने पै आण, ओड़ै थमनै गाजरपाक खिलावांगे। इब जिस तरियां बैरिकेड लगा कै म्हारा रास्ता रोक राख्या है, जिब थम गाम म्है आवोगे तै हम भी बैरिकेड अड़ा दयांगे। करीब दो बजे किसान लांधड़ी टोल से काला कनौह के नेतृत्व में राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। हालांकि पुलिस ने पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम के तहत सुबह से राज्यमंत्री के आवास पर डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया था।
आवास से करीब 50 मीटर बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक लिया गया। किसान अंदर जाने की बात पर अड़े थे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया और राज्यमंत्री के भाई सतीश स्वयं बाहर आए तो किसान नेता जोगेंद्र मय्यड़ ने झोली फैलाकर राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। सतीश द्वारा किसानों ने मंत्री के न होने और चाय-पानी पीकर जाने की बात कहने के बाद किसानों ने वहां कुछ देर नारेबाजी की और फिर वापस चल दिए।