पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शहर में रक्तदान का कार्य अभियान के रूप में गति पकड़ रहा है। रेडक्रॉस सोसायटी व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पिछले नौ वर्ष में लगे 247 रक्तदान शिविरों में करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। शहर की 12 से अधिक संस्थाएं रक्तदान जैसे अच्छे कार्य में लगी हुई हैं।
वर्ष 2009 में रेडक्रॉस सोसायटी ने पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया था। शुरूआती वर्ष में रेडक्रॉस सोसायटी केवल नौ रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पाई, जिसमें 825 यूनिट रक्त एकत्रित कर पाई लेकिन धीरे-धीरे यह अभियान जोर पकड़ता गया। सितंबर माह तक 247 शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 20 हजार से भी अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सिंह सौरोत ने बताया कि शुरूआत में तो लोगों को जागरूक करने में समय लगा था, लेकिन अब तो रक्तदान अभियान का रुप ले चुका है। उनके अनुसार प्रारंभ में शिविरों में एकत्र रक्त को फरीदाबाद में भेजा जाता था। पांच मार्च 2014 को पलवल में ही रक्त बैंक का शुभारंभ हो गया, उसके बाद से कार्य में और भी तेजी आ चुकी है।
ये संस्थाएं रहती हैं अग्रसर
रक्तदान शिविरों के आयोजन में लायंस क्लब डायमंड, महावीर इंटरनेशनल आर्यन, रोटरी क्लब, अलायंस क्लब, डोनर्स क्लब, डोनर्स एंड मोटिवेशन क्लब, भारत विकास परिषद होडल, उपकार मंडल हसनपुर, एसडी कॉलेज, एडवांस कॉलेज, गीता भवन ट्रस्ट, श्री वैश्य अग्रवाल सभा सहित और भी कई संस्थाएं रक्तदान शिविर लगवाने में अग्रणीय भूमिका निभाती हैं।
वर्जन
रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है। क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए दान से ही रक्त संचित किया जा सकता है। सभी लोगों को इस कार्य में भागीदार होना चाहिए। शुभ उत्सवों व अपने पूर्वजों की याद में भी लोगों को रक्तदान शिविर लगाने चाहिए।
- प्रदीप मंगला, अध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल, आर्यन।
शहर में रक्तदान का कार्य अभियान के रूप में गति पकड़ रहा है। रेडक्रॉस सोसायटी व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पिछले नौ वर्ष में लगे 247 रक्तदान शिविरों में करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। शहर की 12 से अधिक संस्थाएं रक्तदान जैसे अच्छे कार्य में लगी हुई हैं।
वर्ष 2009 में रेडक्रॉस सोसायटी ने पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया था। शुरूआती वर्ष में रेडक्रॉस सोसायटी केवल नौ रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पाई, जिसमें 825 यूनिट रक्त एकत्रित कर पाई लेकिन धीरे-धीरे यह अभियान जोर पकड़ता गया। सितंबर माह तक 247 शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 20 हजार से भी अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया है।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सिंह सौरोत ने बताया कि शुरूआत में तो लोगों को जागरूक करने में समय लगा था, लेकिन अब तो रक्तदान अभियान का रुप ले चुका है। उनके अनुसार प्रारंभ में शिविरों में एकत्र रक्त को फरीदाबाद में भेजा जाता था। पांच मार्च 2014 को पलवल में ही रक्त बैंक का शुभारंभ हो गया, उसके बाद से कार्य में और भी तेजी आ चुकी है।
ये संस्थाएं रहती हैं अग्रसर
रक्तदान शिविरों के आयोजन में लायंस क्लब डायमंड, महावीर इंटरनेशनल आर्यन, रोटरी क्लब, अलायंस क्लब, डोनर्स क्लब, डोनर्स एंड मोटिवेशन क्लब, भारत विकास परिषद होडल, उपकार मंडल हसनपुर, एसडी कॉलेज, एडवांस कॉलेज, गीता भवन ट्रस्ट, श्री वैश्य अग्रवाल सभा सहित और भी कई संस्थाएं रक्तदान शिविर लगवाने में अग्रणीय भूमिका निभाती हैं।
वर्जन
रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है। क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए दान से ही रक्त संचित किया जा सकता है। सभी लोगों को इस कार्य में भागीदार होना चाहिए। शुभ उत्सवों व अपने पूर्वजों की याद में भी लोगों को रक्तदान शिविर लगाने चाहिए।
- प्रदीप मंगला, अध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल, आर्यन।