पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बंदरों के उत्पात से शहरवासियों को मिलेगी निजात
पलवल। बंदरों के उत्पात से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने जा रही है। नगर परिषद ने बंदरों को पकड़ने के लिए आगरा के गब्बर नाम के ग्रुप को ठेका दिया है। ठेकेदार ने शहर में जगह-जगह पिंजरे लगाकर बंदर पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। 5 दिन में ही करीब 300 बंदर पकड़े जाने का दावा किया गया है। छतों और घरों में लोगों को परेशान करने वाले बंदर अब इन्हें पकड़ने आए गब्बर से डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं।
पलवल शहर में पिछले कुछ महीनों से बंदरों ने काफी उत्पात मचा रखा था। गलियों व सड़कों पर आते-जाते लोगों को परेशान करने के साथ ही छत के रास्ते घरों में घुसकर फ्रीज के अंदर से भी सामान निकाल ले जाते थे। घरों के बाहर लगे एसी को तोड़ने की घटनाएं भी सामने आई थीं। यदि कोई बंदरों को भगाने का प्रयास करता तो उसे काटने दौड़ते थे। इससे परेशान लोग लगातार नगर परिषद व प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए बंदरों को पकड़ने के लिए ठेकेदार बुलाने का निर्णय लिया। परिषद के अधिकारियों ने आगरा के गब्बर ग्रुप को बंदर पकड़ने का ठेका दिया है। वार्ड 23 के पार्षद मोहित गोयल ने बताया कि उनके वार्ड के साथ ही कई जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं। जल्द बंदरों को पकड़वाकर शहर से बाहर कराया जाएगा।
650 रुपये प्रति बंदर ले रहा ठेकेदार
नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को प्रति बंदर 650 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। नगर परिषद के अफसरों की माने तो ठेकेदार की टीम 5 दिन में ही 300 बंदरों को पकड़ चुकी है। उनका दावा है कि अगले 15 दिनों में शहर के अंदर से सभी बंदरों को पकड़ लिया जाएगा। ठेकेदार ने नगर परिषद के सभी 31 वार्डों व सार्वजनिक स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं।
गुरुग्राम की पहाड़ियों में छोड़े जाएंगे
ठेकेदार ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के बाद गुरुग्राम स्थित पहाड़ियों व जंगलों में छोड़ा जाएगा, ताकि वापस यहां नहीं आ सकें। ठेकेदार ने बताया कि उन्हें एक हजार बंदर पकड़ने का ठेका दिया गया है, इसके बावजूद जितने भी बंदर शहर से पकड़े जाएंगे, वे सभी को यहां से ले जाएंगे।
बंदरों से शहर के लोग काफी परेशान थे। बार-बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए ऑनलाइन टेंडर डलवाकर आगरा के गब्बर नाम के ग्रुप को एक हजार बंदर पकड़ने का ठेका दिया गया है। यदि उससे भी ज्यादा बंदर मिलते हैं तो पकड़ाए जाएंगे। शहर के लोगों को बंदरों के उत्पात से निजात दिलाई जाएगी।
- इंदू भारद्वाज, चेयरपर्सन नगर परिषद पलवल