हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में एक महिला को अपने पति के संबंधों की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। टोहाना के वकील चिमनलाल गोयल की पत्नी कुसुमलता की हत्या कैनाल पटवारी राजविंद्र उर्फ राजा ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से की थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब वह पैसे मांगने वकील के घर गया तो कुसुमलता ने उसकी पत्नी के साथ अपने वकील पति के संबंध होने की बात कही थी। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी हत्या के लिए जब वकील के घर में घुसा, उस समय वहां नौकरानी भी मौजूद थी। राजविंद्र के हाथ में पिस्तौल व चाकू देखकर वह डर गई। तब उसने कहा कि मेरी दुश्मनी वकील और उसकी पत्नी से है। उसे घबराने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें - आधी रात को दरवाजा खटखटाकर घर में घुसे लुटेरे, महिलाओं पर डंडे से हमलाकर की लूटपाट
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि राजविंद्र ने वारदात को लेकर जो बयान दिए हैं, उससे मिलते-जुलते ही नौकरानी राजो देवी के बयान भी हैं। आरोपी राजविंद्र वकील और उसकी पत्नी को पहले से ही जानता है। वकील का भी राजविंद्र के घर आना-जाना था। एसपी के अनुसार, आरोपी की पत्नी के वकील के साथ संबंध भी थे। राजविंद्र वकील से पैसे भी उधार ले जाता रहा है।
एसपी के मुताबिक, आरोपी पहले वकील के घर आया था। उसने वकील की पत्नी से पैसे मांगे थे। उसने पैसे देने के बजाय अपने पति और आरोपी की पत्नी के संबंधों को लेकर टिप्पणी कर दी। उनकी काफी देर बहस होती रही। इसके बाद आरोपी राजविंद्र वहां से चला गया। कुछ देर बाद घर से चाकू और पिता की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर स्कूटी पर वकील के घर पहुंचा और पहले कुसुमलता पर चाकू से वार किए। जब उसने भागने की कोशिश की तो उस पर गोली चला दी।
यह भी पढ़ें - फेसबुक पर हुआ प्यार, गोवा से पानीपत पहुंची किशोरी, अब प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
आरोपी जब वकील के घर में घुसा तो उस समय नौकरानी भी मौजूद थी। वह डर गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। वारदात के दौरान भी उसने नशा किया हुआ था। इसलिए पुलिस ने पूरा खुलासा करने में दो दिन का समय लिया है, ताकि यूं न लगे कि कोई बात नशे में कही गई है। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल, चाकू, स्कूटी के अलावा मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।