पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल में मौसम के खुशनुमा होते ही एचआरटीसी के केलांग डिपो ने शुक्रवार से केलांग-उदयपुर मार्ग पर बस सेवा शुरू कर दी है। चार दिन के बाद पुन: मुख्यालय व उपमंडल के बीच बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों ने राहत महसूस की है। बस सेवा शुरू होने से सरकारी कर्मचारियों के साथ जरूरतमंद लोगों को टैक्सियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
निगम के उच्च अधिकारियों का कहना है कि हालात सामान्य रहने पर एक-दो दिन के भीतर केलांग-दारचा और केलांग से कुल्लू के बीच बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी। अब अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद लाहौल घाटी के लोगों को लाहौल से कुल्लू आवाजाही में काफी समय तक बस सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को लाहौल में मौसम साफ होते ही एचआरटीसी के केलांग डिपो ने निरीक्षक चुनी लाल के नेतृत्व में केलांग-उदयपुर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान एक बस केलांग से उदयपुर, तो दूसरी बस उदयपुर से केलांग भेजी गई। बस सेवा शुरू होते ही केलांग, उदयपुर में फिर से चहल-पहल शुरू हो गई है। घाटी निवासी राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र , अनिल कुमार ने कहा कि बस सेवा से लोगों को आवाजाही करने में काफी सहूलियत रहती है। उन्होंने कहा कि समय पर बस सेवा मिलने से लोगों को अब परेशानियों के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा।
उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि केलांग-उदयपुर मार्ग पर बस सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। दारचा और कुल्लू के लिए सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। जल्द ही इन रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल में मौसम के खुशनुमा होते ही एचआरटीसी के केलांग डिपो ने शुक्रवार से केलांग-उदयपुर मार्ग पर बस सेवा शुरू कर दी है। चार दिन के बाद पुन: मुख्यालय व उपमंडल के बीच बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों ने राहत महसूस की है। बस सेवा शुरू होने से सरकारी कर्मचारियों के साथ जरूरतमंद लोगों को टैक्सियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।
निगम के उच्च अधिकारियों का कहना है कि हालात सामान्य रहने पर एक-दो दिन के भीतर केलांग-दारचा और केलांग से कुल्लू के बीच बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी। अब अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद लाहौल घाटी के लोगों को लाहौल से कुल्लू आवाजाही में काफी समय तक बस सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को लाहौल में मौसम साफ होते ही एचआरटीसी के केलांग डिपो ने निरीक्षक चुनी लाल के नेतृत्व में केलांग-उदयपुर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान एक बस केलांग से उदयपुर, तो दूसरी बस उदयपुर से केलांग भेजी गई। बस सेवा शुरू होते ही केलांग, उदयपुर में फिर से चहल-पहल शुरू हो गई है। घाटी निवासी राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र , अनिल कुमार ने कहा कि बस सेवा से लोगों को आवाजाही करने में काफी सहूलियत रहती है। उन्होंने कहा कि समय पर बस सेवा मिलने से लोगों को अब परेशानियों के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा।
उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि केलांग-उदयपुर मार्ग पर बस सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। दारचा और कुल्लू के लिए सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। जल्द ही इन रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।