पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नगवाईं (मंडी)। क्षेत्र की सेरी चौहटीगढ़ पंचायत के राहला गांव में रविवार सुबह तीन बजे आग लगने से एक रिहायशी मकान राख हो गया। आग से घर और दुकान का सारा सामान जल गया। जिससे करीब दस लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए कुल्लू से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। नायब तहसीलदार औट हीरा चंद नलवा ने आग की घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक राहला गांव में रविवार सुबह करीब तीन बजे टहल सिंह के डेढ़ मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मकान में डोले राम की दुकान भी थी। आग लगने पर आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक पूरा मकान और सामान जल कर राख हो गया था।
ग्राम पंचायत चौहटीगढ़ के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि राहला में टहल सिंह का डेढ़ मंजिला मकान आग से जल गया है। मकान में डोले राम की दुकान का सारा सामान जल गया। घटना के समय डोले राम का परिवार किसी रिश्तेदार के घर गया था।
ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह तथा उपप्रधान हरीश ठाकुर ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इलाका पटवारी रोपा अश्वनी कुमार ने बताया कि आग में टहल सिंह का मकान तथा दुकानदार डोले राम की बिजली की मोटरें तथा अन्य सामान जल गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।
नगवाईं (मंडी)। क्षेत्र की सेरी चौहटीगढ़ पंचायत के राहला गांव में रविवार सुबह तीन बजे आग लगने से एक रिहायशी मकान राख हो गया। आग से घर और दुकान का सारा सामान जल गया। जिससे करीब दस लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए कुल्लू से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। नायब तहसीलदार औट हीरा चंद नलवा ने आग की घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक राहला गांव में रविवार सुबह करीब तीन बजे टहल सिंह के डेढ़ मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मकान में डोले राम की दुकान भी थी। आग लगने पर आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक पूरा मकान और सामान जल कर राख हो गया था।
ग्राम पंचायत चौहटीगढ़ के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि राहला में टहल सिंह का डेढ़ मंजिला मकान आग से जल गया है। मकान में डोले राम की दुकान का सारा सामान जल गया। घटना के समय डोले राम का परिवार किसी रिश्तेदार के घर गया था।
ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह तथा उपप्रधान हरीश ठाकुर ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इलाका पटवारी रोपा अश्वनी कुमार ने बताया कि आग में टहल सिंह का मकान तथा दुकानदार डोले राम की बिजली की मोटरें तथा अन्य सामान जल गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।