पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बद्दी (सोलन)। नगर परिषद बद्दी की बैठक में वार्ड-8 और 9 में नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर कंपनी को निर्देश जारी किए हैं। वहीं, 30 विकास कार्यों के टेंडर लेटर ठेकेदारों को जारी किए। बैठक में 55 नक्शे पास किए गए। नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा की अध्यक्षता में बैठक हुई। वार्ड-8 की पार्षद सुषमा देवी और वार्ड-9 की पार्षद सतबीर कौर ने वार्ड में पर्याप्त सफाई नहीं होने की बात कही।
इन दोनों पार्षदों ने बताया कि वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग रहे हैं और सफाई कंपनी के कर्मी कहने के बाद भी कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। इस पर नप अध्यक्ष ने मौके पर सफाई कंपनी जेबीआर के प्रतिनिधि को इन दोनों वार्ड में सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में 55 लोगों को फीस लेने के बाद नक्शे पास किए गए। साथ ही 30 विकास कार्यों के ऑनलाइन टेंडर लगाए गए थे।
इनकी नेगोसिएशन होने के बाद अवार्ड लेटर ठेकेदार को जारी किए गए। कुछ ठेकेदारों ने शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा ने कहा कि बद्दी के लेबर चौक पर नप की दुकानें बन कर तैयार हो गई हैं। इन दुकानों की जल्द ही नीलामी प्रक्रिया के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। इन दुकानों को किराये पर चढ़ाया जाएगा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मदन चौधरी, ईओ रणदीप वर्मा, हरनेक ठाकुर, तरसेम चौधरी, लोकेश दत्ता, संदीप सचदेवा, सतबीर कौर, सुषमा देवी, निर्मला देवी, सरदार बंत सिंह ने भाग लिया।
बद्दी (सोलन)। नगर परिषद बद्दी की बैठक में वार्ड-8 और 9 में नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर कंपनी को निर्देश जारी किए हैं। वहीं, 30 विकास कार्यों के टेंडर लेटर ठेकेदारों को जारी किए। बैठक में 55 नक्शे पास किए गए। नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा की अध्यक्षता में बैठक हुई। वार्ड-8 की पार्षद सुषमा देवी और वार्ड-9 की पार्षद सतबीर कौर ने वार्ड में पर्याप्त सफाई नहीं होने की बात कही।
इन दोनों पार्षदों ने बताया कि वार्ड में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग रहे हैं और सफाई कंपनी के कर्मी कहने के बाद भी कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। इस पर नप अध्यक्ष ने मौके पर सफाई कंपनी जेबीआर के प्रतिनिधि को इन दोनों वार्ड में सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में 55 लोगों को फीस लेने के बाद नक्शे पास किए गए। साथ ही 30 विकास कार्यों के ऑनलाइन टेंडर लगाए गए थे।
इनकी नेगोसिएशन होने के बाद अवार्ड लेटर ठेकेदार को जारी किए गए। कुछ ठेकेदारों ने शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा ने कहा कि बद्दी के लेबर चौक पर नप की दुकानें बन कर तैयार हो गई हैं। इन दुकानों की जल्द ही नीलामी प्रक्रिया के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। इन दुकानों को किराये पर चढ़ाया जाएगा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मदन चौधरी, ईओ रणदीप वर्मा, हरनेक ठाकुर, तरसेम चौधरी, लोकेश दत्ता, संदीप सचदेवा, सतबीर कौर, सुषमा देवी, निर्मला देवी, सरदार बंत सिंह ने भाग लिया।