न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 06 Dec 2020 01:20 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ब्रिटिश एयरवेज एयर होस्टेस की गलती की वजह से विवादों में घिर गई है। दरअसल, एयर होस्टेस को फ्लाइट में शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर देते हुए पकड़ा गया था।यह भी कहा गया है कि एयर होस्टेस ऑनबोर्ड रहते हुए फेसबुक पर अपनी अश्लील तस्वीरें शेयर करती है और लोगों को शारीरिक संबंध बनाने की ऑफर भी देती है।हालांकि अब उस महिला एयर होस्टेज को ब्रिटेन की पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इन विवादों के बीच जानिए ऐसी ही एक एयरलाइंस के बारे में जो है बोल्ड और ग्लैमरस।
वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट काफी चर्चा और विवादों में रहती है। नई दिल्ली के लिए भी इसकी फ्लाइट आती हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी की वजह से कुछ फ्लाइटस बंद है। बता दें कि वियतजेट एयरलाइंस को वर्ष 2011 में लाॉन्च किया गया था। देखते ही देखते कुछ समय में ही यह एयरलाइंस दुनिया भर में चर्चित हो गई।
इसकी वजह थी इसकी एयर होस्टेस का बिकनी पहन कर फ्लाइट में आना। एयरलाइन प्रमोशन के लिए ये होस्टेस कई बार फ्लाइट में शो भी आयोजित करती थी। एयरलाइंस की शुरुआत करने के लिए कंपनी ने जानबुझकर खूबसूरत एयर होस्टेस को नौकरी के लिए चयनित किया था ताकि जल्द से जल्द ग्रोथ कर सके। वियतनाम की इस एयरलाइंस को अपने बल पर अरबपति बनी एक वियतनामी महिला ने ही शुरू किया था। जब यह एयरलाइंस शुरू हुई तो यह वियतनाम की घरेलू एयरलाइंस थी, लेकिन फ्लाइट के दौरान इसकी एयर होस्टेस बिकनी पहनकर अपनी जॉब किया करती थी।
वैसे तो शुरू में इस प्राइवेट एयरलाइंस का नाम वियतजेट एयरलाइंस था, लेकिन बाद में यह मीडिया और लोगों के बीच बिकनी एयरलाइंस के तौर पर मशहूर हुई और पूरे विश्व में जानी जाने लगी। एयरलाइन के यूट्यूब चैनल से कई बार बोल्ड फोटोशूट भी शेयर किए जाते थे। हालांकि सरकार की सख्ती के बाद अब इसमें थोड़ा बहुत बदलाव आया है। इसके साथ ही अब एयर होस्टेस ने अपने पहनावे में परिवर्तन कर कभी-कभी बिकनी के बजाय शॉर्ट्स पहनकर आना शुरू कर दिया है। भारत के लिए वियतजेट एयरलाइंस ने किराया भी काफी सस्ता कर दिया है।
ब्रिटिश एयरवेज एयर होस्टेस की गलती की वजह से विवादों में घिर गई है। दरअसल, एयर होस्टेस को फ्लाइट में शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर देते हुए पकड़ा गया था।यह भी कहा गया है कि एयर होस्टेस ऑनबोर्ड रहते हुए फेसबुक पर अपनी अश्लील तस्वीरें शेयर करती है और लोगों को शारीरिक संबंध बनाने की ऑफर भी देती है।हालांकि अब उस महिला एयर होस्टेज को ब्रिटेन की पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इन विवादों के बीच जानिए ऐसी ही एक एयरलाइंस के बारे में जो है बोल्ड और ग्लैमरस।
वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट काफी चर्चा और विवादों में रहती है। नई दिल्ली के लिए भी इसकी फ्लाइट आती हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी की वजह से कुछ फ्लाइटस बंद है। बता दें कि वियतजेट एयरलाइंस को वर्ष 2011 में लाॉन्च किया गया था। देखते ही देखते कुछ समय में ही यह एयरलाइंस दुनिया भर में चर्चित हो गई।
इसकी वजह थी इसकी एयर होस्टेस का बिकनी पहन कर फ्लाइट में आना। एयरलाइन प्रमोशन के लिए ये होस्टेस कई बार फ्लाइट में शो भी आयोजित करती थी। एयरलाइंस की शुरुआत करने के लिए कंपनी ने जानबुझकर खूबसूरत एयर होस्टेस को नौकरी के लिए चयनित किया था ताकि जल्द से जल्द ग्रोथ कर सके। वियतनाम की इस एयरलाइंस को अपने बल पर अरबपति बनी एक वियतनामी महिला ने ही शुरू किया था। जब यह एयरलाइंस शुरू हुई तो यह वियतनाम की घरेलू एयरलाइंस थी, लेकिन फ्लाइट के दौरान इसकी एयर होस्टेस बिकनी पहनकर अपनी जॉब किया करती थी।
वैसे तो शुरू में इस प्राइवेट एयरलाइंस का नाम वियतजेट एयरलाइंस था, लेकिन बाद में यह मीडिया और लोगों के बीच बिकनी एयरलाइंस के तौर पर मशहूर हुई और पूरे विश्व में जानी जाने लगी। एयरलाइन के यूट्यूब चैनल से कई बार बोल्ड फोटोशूट भी शेयर किए जाते थे। हालांकि सरकार की सख्ती के बाद अब इसमें थोड़ा बहुत बदलाव आया है। इसके साथ ही अब एयर होस्टेस ने अपने पहनावे में परिवर्तन कर कभी-कभी बिकनी के बजाय शॉर्ट्स पहनकर आना शुरू कर दिया है। भारत के लिए वियतजेट एयरलाइंस ने किराया भी काफी सस्ता कर दिया है।