न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 14 Feb 2020 08:22 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए ‘अचानक गायब’ हुई कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस के चुनावी परिदृश्य से ‘गायब’ होने से भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
उन्होंने कहा कि यह अभी समझना थोड़ा मुश्किल है कि कांग्रेस खुद गायब हुई या जनता ने इसे गायब कर दिया या फिर सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस का वोट आप को हस्तांतरित किया गया।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 26 फीसदी वोट मिले थे जबकि विधानसभा चुनाव में मात्र चार प्रतिशत ही मिले। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनावों में हार जीत लगी रहती है। पार्टी अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेगी।
इससे पहले गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को जवाब तलब किया। बैठक में मौजूद कई नेताओं ने दलील दी कि हार की बड़ी वजह भाजपा और आप के बीच का मुकाबला सीधा रहा। करीब दो घंटे तक चली बैठक में भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष व पार्टी महासचिव भी मौजूद रहे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने वोट प्रतिशत बढ़ने के बाद भी मिली करारी हार पर चिंता जाहिर की। खासतौर से इसलिए भी कि चुनाव में पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। नेताओं ने बताया कि भाजपा और आप के बीच का सीधा मुकाबला हार की मुख्य वजह रही। पार्टी भविष्य में दिल्ली के चुनावों में पार्टी द्विपक्षीय मुकाबले को ध्यान में रखकर तैयारी करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चर्चा हुई कि सहयोगियों के साथ भाजपा को वोट शेयर आठ फीसदी बढ़ा है। लेकिन सीधा मुकाबला होने से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। अगर एमसीडी व लोकसभा चुनाव के नजदीक भी कांग्रेस का प्रदर्शन रहता तो तस्वीर एकदम उलट होती।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली चुनाव पर आगे की चर्चा के लिए शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। इससे पहले बुधवार को भी जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ दिल्ली चुनाव की समीक्षा के लिए बैठक की थी।
सार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसलिए हार मिली क्योंकि कांग्रेस चुनावी परिदृश्य से गायब हो गई। इससे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ जिस कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
विस्तार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए ‘अचानक गायब’ हुई कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस के चुनावी परिदृश्य से ‘गायब’ होने से भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
उन्होंने कहा कि यह अभी समझना थोड़ा मुश्किल है कि कांग्रेस खुद गायब हुई या जनता ने इसे गायब कर दिया या फिर सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस का वोट आप को हस्तांतरित किया गया।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 26 फीसदी वोट मिले थे जबकि विधानसभा चुनाव में मात्र चार प्रतिशत ही मिले। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनावों में हार जीत लगी रहती है। पार्टी अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेगी।
इससे पहले गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को जवाब तलब किया। बैठक में मौजूद कई नेताओं ने दलील दी कि हार की बड़ी वजह भाजपा और आप के बीच का मुकाबला सीधा रहा। करीब दो घंटे तक चली बैठक में भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष व पार्टी महासचिव भी मौजूद रहे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने वोट प्रतिशत बढ़ने के बाद भी मिली करारी हार पर चिंता जाहिर की। खासतौर से इसलिए भी कि चुनाव में पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। नेताओं ने बताया कि भाजपा और आप के बीच का सीधा मुकाबला हार की मुख्य वजह रही। पार्टी भविष्य में दिल्ली के चुनावों में पार्टी द्विपक्षीय मुकाबले को ध्यान में रखकर तैयारी करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चर्चा हुई कि सहयोगियों के साथ भाजपा को वोट शेयर आठ फीसदी बढ़ा है। लेकिन सीधा मुकाबला होने से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। अगर एमसीडी व लोकसभा चुनाव के नजदीक भी कांग्रेस का प्रदर्शन रहता तो तस्वीर एकदम उलट होती।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली चुनाव पर आगे की चर्चा के लिए शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी। इससे पहले बुधवार को भी जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ दिल्ली चुनाव की समीक्षा के लिए बैठक की थी।