अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बुधवार को व्हाइट हाउस विदाई हो गई और जो बाइडन ने नए राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। बाइडन ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप के कई फैसलों को बदल दिया है। ऐसे में ट्रंप का 'एयर फोर्स वन' विमानों के रंग बदलने का फैसला भी चर्चा में आ गया है। ट्रंप ने 'एयर फोर्स वन' विमानों का रंग बदल दिया था, तो क्या बाइडन इस फैसले को भी वापस ले लेंगे? आइए बताते हैं कि 'एयर फोर्स वन' विमानों का रंग है और ट्रंप ने कौनसा रंग बदला था...