बीती रात बैंक गार्ड की हत्या के मामले का जम्मू पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच के मुताबिक इस वारदात को बांदीपोरा के दो युवकों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, आगे की जांच की जारी है।
जम्मू के न्यू प्लॉट इलाके के रहने वाले गुल्लू राम का बेटा राजू शर्मा रात करीब 10 बजे नानक नगर के सेक्टर 13 में बैंक के एटीएम के गार्ड चैंबर के अंदर मृत पाया गया। शुक्रवार दोपहर एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल ने कहा कि इस हत्या को दो युवकों ने अंजाम दिया, जिनकी पहचान मोहम्मद कैफ लोन और वकास बशीर लोन के रूप में हुई, जो उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के रहने वाले हैं।
एसएसपी ने कहा कि कैश लूटने के उद्देश्य से दोनों एटीएम में गए थे। गार्ड द्वारा विरोध किए जाने पर, उन्होंने उस पर हमला किया। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों ने हाल ही में नानक नगर इलाके में किराए पर एक जगह ली थी, जहां वे मेहमान बनकर रहते थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- तस्वीरेंः गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई
इससे पहले बैंक एटीएम गार्ड के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें हत्यारों को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने न्यू प्लॉट रोड को अवरुद्ध कर दिया, मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की।
उन्होंने बताया कि पीड़ित सात बहनों का अकेला भाई था। बुजुर्ग और बीमार माता-पिता सहित उनके परिवार में एकमात्र वही ऐसा सदस्य था जिस पर पूरी तरह से परिवार की जिम्मेदारी थी। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को बैंक में नौकरी देने की मांग की। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पहले ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।