न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Fri, 27 Nov 2020 11:17 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर एक बार फिर से खुद को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और उनकी कठपुतलियां कश्मीर के किसी भी कोने में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं लेकिन मेरे मामले में सुरक्षा समस्या है। मुफ्ती ने बताया कि उनकी बेटी को भी नजरबंद किया गया है क्योंकि वह वहीद के परिवार से मिलने जा रही थी। वे शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से, जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में स्थित पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है। उन्हें आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि मेरी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया। भाजपा के मंत्रियों और उनकी कठपुतलियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा केवल मेरे मामले में एक समस्या है।'
पीडीपी नेता ने कहा कि उनकी बेटी को नजरबंद रखा गया है। उन्होंने कहा, 'उनकी क्रूरता कोई सीमा नहीं जानता। वहीद को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और मुझे उनके परिवार को सांत्वना देने की भी अनुमति नहीं है। यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद रखा गया है क्योंकि वह भी वहीद के परिवार से मिलना चाहती थी।'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री आज दोपहर को तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हूं और विभिन्न मुद्दों पर प्रेस को जानकारी दूंगी। मीडिया से विनम्र अनुरोध है कि वे आएं।'
इससे पहले मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी और गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचार करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा था कि उनके प्रत्याशियों को अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा में रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर एक बार फिर से खुद को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और उनकी कठपुतलियां कश्मीर के किसी भी कोने में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं लेकिन मेरे मामले में सुरक्षा समस्या है। मुफ्ती ने बताया कि उनकी बेटी को भी नजरबंद किया गया है क्योंकि वह वहीद के परिवार से मिलने जा रही थी। वे शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से, जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में स्थित पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है। उन्हें आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि मेरी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया। भाजपा के मंत्रियों और उनकी कठपुतलियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा केवल मेरे मामले में एक समस्या है।'
पीडीपी नेता ने कहा कि उनकी बेटी को नजरबंद रखा गया है। उन्होंने कहा, 'उनकी क्रूरता कोई सीमा नहीं जानता। वहीद को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और मुझे उनके परिवार को सांत्वना देने की भी अनुमति नहीं है। यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद रखा गया है क्योंकि वह भी वहीद के परिवार से मिलना चाहती थी।'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री आज दोपहर को तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हूं और विभिन्न मुद्दों पर प्रेस को जानकारी दूंगी। मीडिया से विनम्र अनुरोध है कि वे आएं।'
इससे पहले मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी और गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचार करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा था कि उनके प्रत्याशियों को अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा में रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से गुपकार गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है।