पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर में कोरोना वायरस के दोबारा संक्रमण को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसका पहला मामला हांगकांग में देखने को मिला था जब एक व्यक्ति कोरोना से ठीक होने के कुछ महीनों बाद फिर से संक्रमित हो गया। इसके बाद भारत में भी कई जगहों पर दोबारा संक्रमण के मामले सामने आए। हालांकि भारत में अभी तक ऐसे मामलों की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 23 लोगों के फिर से संक्रमित होने की सूचना मिली है। ईएसआईसी ने बुधवार को इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में 23 ऐसे लोगों में फिर से कोरोना का संक्रमण पाया गया है, जिन्हें पहले संक्रमण मुक्त बताया गया था। इनमें ईएसआईसी कॉलेज के स्टाफ भी शामिल हैं।